Russia Ukraine War Live: रूस के पास खत्म हो रहा गोला-बारूद, दावा- 10 दिन में पस्त हो जाएगी पुतिन की सेना


08:17 AM, 15-Mar-2022

यूक्रेन के खिलाफ लड़ने को 40 हजार सीरियाई लड़ाके तैयार 

यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए 40 हजार से ज्यादा सीरियाई लड़ाके तैयार हैं। इन लड़ाकों ने रूस की ओर से जंग में भाग लेने के लिए खुद को पंजीकृत कराया है। सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, ये लड़ाके रूस की तरफ से यूक्रेन जाना चाहते हैं। हालांकि, 14 मार्च तक किसी सीरियाई लड़ाके ने देश नहीं छोड़ा था। 

07:30 AM, 15-Mar-2022

Russia Ukraine War Live: रूस के पास खत्म हो रहा गोला-बारूद, दावा- 10 दिन में पस्त हो जाएगी पुतिन की सेना

रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग 20 दिन बाद भी जारी है। न ही रूस रुक रहा है और न यू्क्रेन झुकने को तैयार है। ऐसे में दोनों देशों के सैन्य ढांचे को काफी नुकसान पहुंच रहा है। इस बीच अमेरिका के पूर्व सैन्य अधिकारी बेन होजेस ने दावा किया है कि, रूस के पास 10 दिन का गोला-बारूद बचा है। उन्होंने कहा कि, अगर युद्ध 10 दिन और खिंचता है तो रूस की सेना पस्त हो जाएगी। क्योंकि, उसके पास गोला-बारूद और सैन्य उपकरण तेजी से खत्म हो रहे हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks