Russia Ukraine War : ओडेसा और माइकोलीव शहर भी जल्द यूक्रेन से हो जाएंगे अलग, खेरसॉन में अमेरिकी ठिकाना तबाह


ख़बर सुनें

Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र में रूस (Russia) की लगातार जारी भीषण बमबारी के बीच ओडेसा और माइकोलीव (Odessa And Mykolaiv) शहरों के भी जल्द यूक्रेन से अलग होने का दावा किया गया है। यह दावा खेरसॉन क्षेत्र में मॉस्को समर्थित एक अधिकारी ने किया है क्योंकि रूस ने काला सागर (Black Sea) के इन क्षेत्रों पर हमले बढ़ा दिए हैं। इस बीच, खेरसॉन में अमेरिकी ठिकाना (US Base) तबाह करने के बाद नीपर नदी (Dnipro River) पर शहर का एकमात्र पुल बंद कर दिया गया है।

खेरसॉन (Kherson) में यूक्रेन के अलगाववादी नेता और मॉस्को समर्थित अधिकारी किरिल स्ट्रेमोसोव ने कहा कि अब यूक्रेन (Ukraine) के पास इस क्षेत्र में बचने का कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा, रूसी सेना (Russian Army) ने अमेरिका (America) द्वारा भेजे गए आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआर) को उड़ा दिया गया है। 

इससे क्षेत्र में आग लगने के चलते नीपर नदी पर शहर का एकमात्र एंटोनोव्स्की पुल बंद है। इसका लाभ उठाते हुए रूसी सेना ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया है। उधर, यूक्रेन के दक्षिणी ऑपरेशनल कमांड ने भी कहा है कि ओडेसा क्षेत्र में तटीय गांवों की इमारतें रूसी सेना की बमबारी में नष्ट हो गई हैं।

रूसी विदेश मंत्री से बात करेंगे ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार आने वाले दिनों में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत शुरू होने की मैं उम्मीद करता हूं। उन्होंने कहा कि वह इस बातचीत के दौरान ब्रिटनी ग्रिनर और पॉल व्हेलन की रिहाई का मामला भी उठाएंगे। उनकी रिहाई को आसान बनाने के लिए हफ्तों पहले ही एक प्रस्ताव भी दिया जा चुका है।

वोग पत्रिका के लिए जेलेंस्की दंपती ने दिया पोज
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और उनकी पत्नी ओलेना जेलेंस्की (Olena Zelenska) ने वोग पत्रिका (Vogue Magazine) की कवर स्टोरी (Cover Story) के लिए पोज दिया है। इसमें दंपती ने अपने करीब दो दशक के विवाह, साझा अतीत और अपने बच्चों के बिना समय बिताने पर चर्चा की है। इन्हें अब रूस के चल रहे हमले के कारण अलग होकर रहना पड़ रहा है। वोग ने इसे बहादुरी की तस्वीर कहा है। इसमें ओलेना राष्ट्रपति कार्यालय के अंदर बैठी हैं। 

6 माह में मारे गए 40,000 रूसी सैनिक
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) ने कहा है कि 24 फरवरी से अब तक रूस के करीब 40,000 सैनिक इस युद्ध (War) में मारे जा चुके हैं जबकि दसियों हजार घायल और अपंग हो गए हैं। उन्होंने गैस की कीमतों में वृद्धि के बाद बुधवार से नॉर्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन (Pipeline) के माध्यम से यूरोप (Europe) में प्रवाह को 20 प्रतिशत तक कम करने के लिए गज़प्रोम के कदमों को मूल्य आधारित आतंक करार दिया है।

विश्व अर्थव्यवस्था की मंदी संभव : आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चेतावनी दी है कि उच्च मुद्रास्फीति और यूक्रेन युद्ध के खतरे को देखते हुए यदि इन्हें अनियंत्रित छोड़ा गया तो विश्व अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर आ सकती है। आईएमएफ ने कहा कि इस युद्ध को बातचीत और कूटनीतिक प्रयासों से रोकने की कोशिश करना होगी।

विस्तार

Russia Ukraine Crisis : यूक्रेन के दक्षिणी क्षेत्र में रूस (Russia) की लगातार जारी भीषण बमबारी के बीच ओडेसा और माइकोलीव (Odessa And Mykolaiv) शहरों के भी जल्द यूक्रेन से अलग होने का दावा किया गया है। यह दावा खेरसॉन क्षेत्र में मॉस्को समर्थित एक अधिकारी ने किया है क्योंकि रूस ने काला सागर (Black Sea) के इन क्षेत्रों पर हमले बढ़ा दिए हैं। इस बीच, खेरसॉन में अमेरिकी ठिकाना (US Base) तबाह करने के बाद नीपर नदी (Dnipro River) पर शहर का एकमात्र पुल बंद कर दिया गया है।

खेरसॉन (Kherson) में यूक्रेन के अलगाववादी नेता और मॉस्को समर्थित अधिकारी किरिल स्ट्रेमोसोव ने कहा कि अब यूक्रेन (Ukraine) के पास इस क्षेत्र में बचने का कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा, रूसी सेना (Russian Army) ने अमेरिका (America) द्वारा भेजे गए आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआर) को उड़ा दिया गया है। 

इससे क्षेत्र में आग लगने के चलते नीपर नदी पर शहर का एकमात्र एंटोनोव्स्की पुल बंद है। इसका लाभ उठाते हुए रूसी सेना ने क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया है। उधर, यूक्रेन के दक्षिणी ऑपरेशनल कमांड ने भी कहा है कि ओडेसा क्षेत्र में तटीय गांवों की इमारतें रूसी सेना की बमबारी में नष्ट हो गई हैं।

रूसी विदेश मंत्री से बात करेंगे ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है कि रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार आने वाले दिनों में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत शुरू होने की मैं उम्मीद करता हूं। उन्होंने कहा कि वह इस बातचीत के दौरान ब्रिटनी ग्रिनर और पॉल व्हेलन की रिहाई का मामला भी उठाएंगे। उनकी रिहाई को आसान बनाने के लिए हफ्तों पहले ही एक प्रस्ताव भी दिया जा चुका है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks