सचिन तेंदुलकर ने शेन वॉर्न को दी श्रद्धांजलि, बोले- वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे


नई दिल्ली. दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने दिवंगत शेन वॉर्न (Shane Warne) को श्रद्वांजलि देते हुए उन्हें ‘कड़ा प्रतिस्पर्धी’ करार दिया है, जिनका सामना करने के लिए हमेशा अलग तरह से तैयारी करनी पड़ती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिन दिग्गज ‘माइंड गेम’ खेलने में बहुत अच्छे थे और अपने हावभाव से कुछ भी अहसास नहीं होने देते थे.

खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक शेन वॉर्न का 52 वर्ष की उम्र में चार मार्च को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘शेन वॉर्न के खिलाफ सही मायनों में मेरी पहली उचित सीरीज 1998 में भारत में थी. सभी ने उस सीरीज को तेंदुलकर बनाम शेन वॉर्न करार दिया था. इस तरह की चीजें आपको दबाव में डाल देंगी. जब आप उनके जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज का सामना कर रहे हों तो आप चीजों को आसान मानकर नहीं चल सकते.’

आईपीएल इस बार गेंदबाजों वाली, बल्लेबाजों की आई शामत, बदल रहा है टी20 का ट्रेंड

IPL 2022 अनुष्का शर्मा ने जब विराट से कहा ‘मुझे मत बताओ’, एबी डिविलियर्स के संन्यास पर बोले कोहली, Video

बकौल तेंदुलकर, ‘इसलिए मुझे अच्छी तरह से तैयारी करनी थी, न केवल नेट पर बल्कि जब आप कमरे में बैठे हों तब भी आपको उनसे एक कदम आगे रहना होगा. आपको यह जानना होगा कि वह क्या सोच रहा होंगे क्योंकि वह दबाव बनाने में बहुत अच्छे थे और माइंड गेम खेलते थे और आपको आउट करने की रणनीति बनाते रहते थे.’ तेंदुलकर का कई बार वॉर्न से आमना सामना हुआ लेकिन भारत में 1998 की सीरीज क्रिकेट किस्सों में अहम स्थान रखती है.

‘शेन वॉर्न से हर समय सतर्क रहना होता था’ 

तेंदुलकर ने कहा, ‘आप उनके हाव भाव पर गौर करते हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. उनके हाव भाव के बारे में कोई नहीं जानता था चाहे वॉर्न ने चार विकेट लिए हों, पांच विकेट लिए हों या एक भी विकेट नहीं लिया हो. वह कड़े प्रतिस्पर्धी थे और उनकी प्रत्येक गेंद में इसका पता चलता था. इसलिए यदि आप दिन के आखिरी ओवरों में भी उनका सामना कर रहे हों तब भी आपको सतर्क रहना होता था. कई अच्छे स्पिनर थे, लेकिन शेन सबसे हटकर थे. वह उन कुछेक गेंदबाजों से एक थे जिनके खिलाफ आप गेंद को उछाल पर नहीं मार सकते थे. उनका जिंदगी के प्रति अलग तरह का नजरिया था. वह हमेशा सकारात्मक रहते थे और दिल खोलकर स्वागत करते थे. यह स्वीकार करना वास्तव में मुश्किल है कि वह अब हमारे बीच में नहीं हैं.’

Tags: Indian Cricket Team, Sachin tendulkar, Shane warne, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks