सचिन तेंदुलकर ने टी20 फॉर्मेट को बताया ‘क्रूर’, मुंबई इंडियंस टीम को दी खास सलाह


मुंबई. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की आईपीएल के मौजूदा सीजन में हालत खराब है. मुंबई का अभी तक जीत का खाता तक नहीं खुल पाया है और वह शुरुआत में लगातार 7 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है. इस बीच टीम के मेंटॉर और महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने टी20 को ‘क्रूर ’ फॉर्मेट बताया है जिसमें छोटी गलतियां भी भारी पड़ जाती हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम को निर्णायक क्षणों में अच्छा प्रदर्शन करने की सलाह भी दी.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस अभी तक मौजूदा सीजन में अपने सभी 7 मैच हार चुकी है. सचिन ने स्टार स्पोर्ट्स पर मैथ्यू हेडन से बातचीत में कहा, ‘इस फॉर्मेट में ऐसी कोई भी टीम नहीं है जिसने यह अनुभव नहीं किया हो जो इस समय मुंबई इंडियंस कर रही है. यह फॉर्मेट क्रूर हो सकता है. मैच के अहम पलों को भुनाना जरूरी है. इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती. कई बार आप 2 या 3 रन से हारते हैं या आखिरी गेंद पर हार जाते हैं.’

इसे भी देखें, ‘मेरा देश, मेरा खूबसूरत देश…’ अमित मिश्रा ने ना नाम लिखा, ना टैग किया और पूरा कर दिया इरफान पठान का ट्वीट

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है. निर्णायक पलों में ही अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीते जा सकते हैं.’ सचिन तेंदुलकर ने कहा कि युवाओं को जमने में समय लगेगा. उन्होंने कहा, ‘एक बात स्पष्ट है कि चुनौतीपूर्ण सीजन होने के बावजूद खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है. यह नई और युवा टीम है. इसे जमने में समय लगेगा लेकिन इस तरह के दौर में ही एक दूसरे के साथ खड़े रहकर आप समाधान निकाल सकते हैं.’

Tags: Cricket news, IPL 2022, Mumbai indians, Sachin tendulkar, सचिन तेंदुलकर

image Source

Enable Notifications OK No thanks