Sah Polymers IPO: आईपीओ लाने की तैयारी में साह पॉलीमर्स, सेबी के पास जमा किए दस्तावेज


नई दिल्ली. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए पिछले साल की तरह यह साल भी बेहद खास होने वाला है. एक के बाद कई कंपनियां अपना आईपीओ (IPO) ला रही हैं. इसी कड़ी में अब उदयपुर की कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किए हैं.

मसौदा दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ के तहत 1,02,00,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- LIC IPO: 2 मई को खुल सकता है अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू, साइज में भी कटौती की संभावना

कहां होगा आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से मिलने फंड का इस्तेमाल नए फ्लैग्जिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स (एफआईबीसी) प्लांट के मैन्युफैक्चरिंग और उत्पादन क्षमता का विस्तार करने में किया जाएगा. इसके अलावा नई प्रोजक्ट के लिए वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं तथा कर्ज चुकाने में भी इसका उपयोग किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

उदयपुर की कंपनी साह पॉलीमर्स पॉलीप्रोपलीन (पीपी)/उच्च घनत्व वाले पॉलिथिलीन एफआईबीसी बैग, बुने बोरे, बुना कपड़ा और पॉलीमर के बुने हुए प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है.

रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड किया तय

इस बीच मल्टी-स्पेशियल्टी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) के आईपीओ का प्राइस बैंड तय हो गया है. कंपनी ने अपने 1,581 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 516-542 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है. कंपनी का आईपीओ 27 अप्रैल को खुलेगा. निवेशक 29 अप्रैल, 2022 तक इश्यू को सब्सक्राइब कर पाएंगे.

Tags: Business news in hindi, IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks