एसबीआई कार्ड की बढ़ती रफ्तार, पिछली तिमाही में शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा, आगे कैसा रहेगा मार्केट ट्रेंड ?


नई दिल्ली . क्रेडिट कार्ड कंपनी एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) का शुद्ध लाभ मार्च में खत्म तिमाही में तिगुने से भी अधिक होकर 580.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एसबीआई कार्ड्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह सूचना देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 175.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

जनवरी से मार्च के बीच कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,016.10 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,468.14 करोड़ रुपये थी. एसबीआई कार्ड्स की ब्याज से प्राप्त आय भी पिछले साल के 1,082.42 करोड़ रुपये से बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 1,266.10 करोड़ रुपये हो गई. शुल्क और कमीशन से प्राप्त आय भी 1,426.81 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 1,113.81 करोड़ रुपये थी.

सालाना आधार पर भी मुनाफा बढ़ा
समूचे वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान एसबीआई कार्ड्स का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़कर 1,616.14 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह 984.52 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष में उसकी कुल आय बढ़कर 11,301.52 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 9,713.58 करोड़ रुपये थी.

यह भी पढ़ें – अगर खो गया है आपका PAN Card तो घबराएं नहीं, ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड

एसबीआई कार्ड ने कहा कि 31 मार्च 2022 तक कंपनी की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 2.22 फीसदी और शुद्ध एनपीए 0.78 फीसदी रही है. पिछले वर्ष यह क्रमश: 4.99 फीसदी और 1.15 फीसदी थी.

टीसीएस से टाइअप
कुछ दिन पहले ही अपनी सर्विस को और बेहतर करने के लिए एसबीआई ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ करार किया है. इस साझेदारी के तहत टीसीएस ऑनलाइन एसबीआई कार्ड्स से जुड़ने की प्रक्रिया को अधिक डिजिटलाइज करेगी. इससे ग्राहक अधिक सहजता व सुगमता के साथ एसबीआई कार्ड्स सेवा से जुड़ पाएंगे. इसके अलावा डिजिटलीकरण की सहायता से एसबीआई कार्ड को ई-कार्ड जारी करने, ग्राहकों को खुश रखने व बाजार में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त मिलेगी.

शेयर भाव
एसबीआई कार्ड का शेयर शुक्रवार को 827.95 रुपए पर बंद हुआ. इसमें मामूली सी गिरावट देखने को मिली. लेकिन ब्रोकरेज हाउस इसे लेकर बुलिश हैं. ब्रोकरेज ने एसबीआई कार्ड्स पर कवरेज शुरू किया है और 1,350 रुपये के लक्ष्य के साथ 58 फीसदी की तेजी का लक्ष्य रखा है. यह असुरक्षित उपभोक्ता ऋण और भुगतान व्यवसाय (Unsecured Consumer Credit and Payments Business) में निवेश करने का एकमात्र अवसर है. फर्म मानती है कि इस कंपनी की ग्रोथ स्थायी है, जो जारी रहेगी और इसका रिटर्न भी अच्छा है.

Tags: Cheques and cards, Credit card, Sbi, SBI Bank

image Source

Enable Notifications OK No thanks