Bank Holiday In April 2022: आज से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट


नई दिल्‍ली. आज यानी 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2022-23 शुरू हो रहा है. अप्रैल महीने में पूरे देश में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसी क्रम में आज से लगातार 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं पड़ेंगी.

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in April 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप अप्रैल के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- PPF, सुकन्या व बाकी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज पर लिया गया बड़ा फैसला, जानिए

अप्रैल में बैंकों की कुल 15 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in February) में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

अप्रैल 2022 में Bank Holidays
आइए जानते हैं कि अप्रैल में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? लिहाजा, अगले महीने छुट्टी की लिस्ट के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.

ये भी पढ़ें- इस बड़े बैंक ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, अब तेजी से बढ़ेगा बैंक में रखा आपका पैसा!

1 अप्रैल-  सालाना लेखाबंदी, लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
2 अप्रैल-  गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, इंफाल, जम्मू-कश्मीर, गोवा में बैंक बंद
3 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल-  सरिहुल- झारखंड में बैंक बंद
5 अप्रैल-  बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- तेलंगाना में बैंक बंद
9 अप्रैल-  माह का दूसरा शनिवार
10 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
14 अप्रैल-  डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ अन्य जगहों में बैंक बंद
15 अप्रैल-  गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- राजस्थान और जम्मू-श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल-  बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
17 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
21 अप्रैल-  गड़िया पूजा- त्रिपुरा में बैंक बंद
23 अप्रैल-  माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
25 अप्रैल-  रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अप्रैल-  शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

Tags: Bank, Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holidays

image Source

Enable Notifications OK No thanks