सहारनपुर में विद्यालय महासंघ का एलान : एक फरवरी से खोलेंगे स्कूल, कार्रवाई हुई तो करेंगे चुनाव का बहिष्कार


संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Published by: कपिल kapil
Updated Sun, 30 Jan 2022 12:05 AM IST

सार

एक फरवरी से स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर एक फरवरी से स्कूल नहीं खुले तो वह खुद ही स्कूल खोल लेंगे। उन्होंने कहा यदि कार्रवाई हुई तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

ख़बर सुनें

सहारनपुर में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्त विहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापकों ने एक फरवरी से विद्यालयों को खोलने की मांग मुख्यमंत्री से करते हुए इस विषय में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। 

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना के नाम पर काफी समय से विद्यालयों को बंद किया हुआ है जिस कारण बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर हो रहा है और वित्त विहीन विद्यालयों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एक फरवरी से प्रदेश में सभी विद्यालय को खोले जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शासन ने एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ से जुड़े लोग अपने स्तर पर विद्यालय खोलेंगे। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022 : शाह के मुजफ्फरनगर दौरे पर टिकी विपक्ष की नजरें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर उठाया ये मुद्दा

उन्होंने कहा यदि इनके विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई की गई तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्त विहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापक चुनाव का बहिष्कार कर धरने प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें: UP election 2022 : मुजफ्फरनगर में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा-पश्चिम की जनता से पूछने आया हूं, क्या दंगे भूल गए 

इस दौरान नरेश शर्मा, देशबंधु शर्मा, दिनेश कुमार, राकेश शर्मा, प्रमोद रावत, अजय रावत, राकेश जोशी, सुधीर कुमार, योगेश कुमार, अमित कुमार, बलकार सिंह, विजयपाल सिंह आदि रहे।

विस्तार

सहारनपुर में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्त विहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापकों ने एक फरवरी से विद्यालयों को खोलने की मांग मुख्यमंत्री से करते हुए इस विषय में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। 

मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना के नाम पर काफी समय से विद्यालयों को बंद किया हुआ है जिस कारण बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर हो रहा है और वित्त विहीन विद्यालयों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो रहा है।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एक फरवरी से प्रदेश में सभी विद्यालय को खोले जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शासन ने एक फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ से जुड़े लोग अपने स्तर पर विद्यालय खोलेंगे। 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2022 : शाह के मुजफ्फरनगर दौरे पर टिकी विपक्ष की नजरें, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर उठाया ये मुद्दा

उन्होंने कहा यदि इनके विरुद्ध किसी तरह की कार्रवाई की गई तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्त विहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापक चुनाव का बहिष्कार कर धरने प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें: UP election 2022 : मुजफ्फरनगर में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, कहा-पश्चिम की जनता से पूछने आया हूं, क्या दंगे भूल गए 

इस दौरान नरेश शर्मा, देशबंधु शर्मा, दिनेश कुमार, राकेश शर्मा, प्रमोद रावत, अजय रावत, राकेश जोशी, सुधीर कुमार, योगेश कुमार, अमित कुमार, बलकार सिंह, विजयपाल सिंह आदि रहे।

image Source

Enable Notifications OK No thanks