Share Market: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 345 अंक चढ़ा, निफ्टी 16 हजार के पार


हाइलाइट्स

शेयर बाजार में 4 दिनों की गिरावट के बाद तेजी
ऑटो, एफएमसीजी, रिटल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली
मेटल, पीएसयू, आईटी शेयरों में दबाव रहा।

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में 4 दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ. वहीं, कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 344.63 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 53,760.78 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 110.55 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 16,049.20 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में Tata Consumer Products, Titan Company, Eicher Motors, Tata Motors और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं, Tata Steel, Power Grid Corporation, HCL Technologies, Wipro और JSW Steel. टॉप लूजर रहे.

गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 98 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 53,416.15 के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 28 अंक यानी 0.18 फीसदी टूटकर 15,938.65 के स्तर पर आ गया था.

दूसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था को झटका
कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान चीन की जीडीपी ग्रोथ एक साल पहले की तुलना में 0.4 फीसदी रही, जो बाजार के अनुमानों से खासी कम रही. दरअसल, कोविड से जुड़ी बंदिशों के चलते अर्थव्यवस्था को खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. उधर जून का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन भी अनुमान से कम रहा, जिसमें एक साल पहले की तुलना में 3.9 फीसदी की ग्रोथ रही. हालांकि, बाजार को 4.1 फीसदी ग्रोथ का अनुमान था.

फेडरल बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 64% बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये पर
फेडरल बैंक का वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़कर 600.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की जून तिमाही में 367.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बैंक का इससे पिछले तिमाही (जनवरी-मार्च) में शुद्ध लाभ 540.54 करोड़ रुपये था. फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों दी एक सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान इसकी कुल आय बढ़कर 4,081.48 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 4,003.97 करोड़ रुपये थी.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks