Shamshera Movie Review: रणबीर और संजय दत्त के कांधों पर टिकी ‘शमशेरा’, बाकी फिल्म बनी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां 2’


Movie Review

शमशेरा

कलाकार

रणबीर कपूर
,
वाणी कपूर
,
इरावती हर्षे
,
रोनित रॉय
,
सौरभ शुक्ला और
और
संजय दत्त।

लेखक

नीलेश मिसरा
,
खिला बिष्ट
,
करण मल्होत्रा
और
एकता पाठक मल्होत्रा

निर्देशक

करण मल्होत्रा

निर्माता

आदित्य चोपड़ा

रिलीज

22 जुलाई 2022

रणबीर कपूर की बड़े परदे पर चार साल बाद हुई वापसी की फिल्म ‘शमशेरा’ से तमाम उम्मीदें लगाए बैठे उनके प्रशंसकों के इंतजार की घड़िया खत्म हुईं और शुक्रवार को फिल्म दुनिया भर के साढ़े पांच हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई। यश राज फिल्म्स के लिए उसका स्वर्ण जयंती साल ठीक नहीं रहा है और इस साल की कंपनी की आखिरी रिलीज फिल्म ‘शमशेरा’ का भी बॉक्स ऑफिस पर सफर कठिन दिख रहा है। फिल्म की कहानी काफी हद तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहे सुल्ताना डाकू से प्रेरित है। फिल्म में नगीना भी है और पहले चिट्ठी भेजकर डकैती डालने के सुल्ताना डाकू के प्रसंग भी है। और हां, सुल्ताना डाकू को पकड़ने के लिए बुलाए गए असल अंग्रेज अफसर फ्रेडी यंग के नाम वाला अंग्रेज अफसर भी यहां मौजूद है। फिल्म को सोचने और फिल्म को बनाने में यहां बस उतना ही फर्क है जितना कि ओपनिग क्रेडिट में फिल्म की लेखिका खिला बिष्ट का नाम हिंदी में खिला ‘बीस्ट’ लिखने में।



Source link

Enable Notifications OK No thanks