Share Market Closing: लाल निशान के साथ बंद हुए शेयर बाजार, 571 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 17150 के नीचे फिसला निफ्टी


नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबार दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी लेते हुए 58,030 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी सूचकांक ने भी 46 अंक की उछाल के साथ 17,333 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 571.44 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 57,292.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 169.45 अंक यानी 0.98 फीसदी टूटकर 17,117.60 के स्तर पर क्लोज हुआ.

होली से एक दिन पहले 1047 अंक चढ़ा था सेंसेक्स
पिछले सत्र में यानी होली से एक दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 1,047.28 अंक यानी 1.84 फीसदी उछलकर 57,863.93 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311.70 अंक यानी 1.84 फीसदी चढ़कर 17,287.05 अंक पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें- Tax Saving FD: SBI ने ब्याज दर बढ़ाकर ग्राहकों को दिया तोहफा, ऑनलाइन खोल सकते हैं टैक्स सेविंग एफडी

15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी में Groww
इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म ग्रो की 4-5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन के साथ 15 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए बात चल रही है. सूत्रों ने बताया कि कंपनी की सॉवरेन फंड्स के एक समूह से बातचीत चल रही है, जिससे फंडिंग के लिहाज से सुस्त माहौल में ग्रो के लिए इनवेस्टर्स की दिलचस्पी के संकेत मिलते हैं. सीरीज ई राउंड के तहत 25.1 करोड़ डॉलर की फंडिंग हासिल करने के छह महीने बाद कंपनी ने नए फंडिंग राउंड की ओर कदम बढ़ाए हैं. यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि कंपनी निओ बैंकिंग में उतरने की कोशिशें कर रही है.

ये भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी को GST के दायरे में ला सकती है सरकार! जानिए कितना चुकाना होगा टैक्स

Paytm के शेयरों में गिरावट जारी
पेटीएम की पेरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है. सोमवार को दोपहर 12.10 पर पेटीएम के शेयर 2.70% गिरकर 580.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में पेटीएम के शेयरों में और गिरावट आ सकती है.

Tags: BSE, Nifty, NSE, Sensex

image Source

Enable Notifications OK No thanks