Share Market Opening: बढ़त पर खुला बाजार, निफ्टी 17,400 के पार, सेंसेक्स 250 अंक भागा


हाइलाइट्स

साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है.
सेंसेक्स 334.22 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 58684.75 के स्तर तक पहुंचा.
निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 17479.80 के स्तर पर.

नई दिल्ली. आज गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. सुबह 9:15 बजे के आसपास सेंसेक्स 334.22 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 58684.75 के स्तर पर नजर आ रहा था तो निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 17479.80 के स्तर पर नजर आ रहा है.

विदेशी संस्थागत निवेशक अभी नेट बायर्स मलब खरीदार बने हुए हैं. कल, 3 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 765.17 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 518.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

ये भी पढ़ें – शेयर बाजार, सोना-चांदी समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें

अब 17,500 के लक्ष्य से थोड़ी ही दूर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी में लगातर बढ़त जारी है उसके साथ ही डेली अपर बोर्लिंगर बैंड में भी विस्तार देखने को मिल रहा है. बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी कायम है. यह अब 17,500 के लक्ष्य से थोड़ी ही दूर है. अगर निफ्टी 17,500 का स्तर छू लेता है तो एक बार इसमें शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन भी आ सकता है.

अब निफ्टी के लिए नियर टर्म सपोर्ट जोन 17,150-17,200 के करीब नजर आ रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म ट्रेडर अपनी लॉन्ग पोजिशन में 17,150 के स्टॉपलॉस के साथ बने रह सकते हैं. हालांकि ब्रॉडर मार्केट में ट्रेडरों को अपनी पोजिशन को लेकर काफी सर्तक रहने की जरूरत है और यहां इनको अपनी पोजिशन घटानी चाहिए.

Tags: Business news, Business news in hindi, Share market, Stock market

image Source

Enable Notifications OK No thanks