ShivSena In Saamana: केंद्र की ताल पर नाच रहे ‘नचनिये’, सामना में बागी विधायकों पर शिवसेना का वार 


ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट और बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर शिवसेना ने भाजपा पर वार किया है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा है, गुवाहाटी प्रकरण में भाजपा की धोती खुल गई है। वडोदरा में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की गुप्त मीटिंग हुई। इस मुलाकात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इसके तुरंत बाद 15 बागी विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा के आदेश जारी कर दिए गए। मानो ये 15 विधायक आजादी व लोकतंत्र के रखवाले हैं। 

केंद्र की ताल पर नाच रहे ‘नचनिये’ विधायक
सामना में लिखा है, महाराष्ट्र के सियासी लेकनाट्य में केंद्र की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी ताल पर नाच रहे हैं। ये तमाम ‘नचनिये’ लोग वहां गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में अपने महाराष्ट्र द्रोह का प्रदर्शन पूरे देश और दुनिया को करा रहे हैं। अब इस ‘पारंपरिक’ ड्रामे के सूत्रधार और निर्देशक निश्चित तौर पर कौन है, इसका खुलासा हो ही गया है। भाजपा पर वार करते हुए शिवसेना ने सामना में कहा कि विधायकों की नौटंकी का मंच उन्होंने ही बनाया व सजाया है और कथा-पटकथा भी भाजपा ने ही लिखी है यह अब छुपा नहीं रह गया है। 

राज्य सरकार ने नहीं छोड़ा अपना धर्म 
शिवसेना ने कहा, विधायकों की गद्दारी के बाजवूद राज्य सरकार ने अपना धर्म नहीं छोड़ा है। ‘हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा राज्य सरकार ने छीन ली’ ऐसा ‘हवाबाण’ दो दिन पहले हवा में छोड़ा गया था। लेकिन राज्य के गृहमंत्री ने ही उसकी हवा निकालते हुए बाण को मोड़कर तोड़ दिया था। राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था हटाई नहीं है, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया था। शिवसेना ने कहा  राज्य सरकार ने अपनी नैतिकता और ईमानदारी नहीं त्यागी। दुष्टता नहीं की।

कंगना रनौत और किरीट सोमैया पर भी तंज 
शिवसेना ने कहा, भाजपा वाई सुरक्षा वालों की फौज खड़ी कर रही है। पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर कीचड़ उछालने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत और फिर महात्मा किरीट सोमैया के वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई। इस तरह भाजपा समर्थित लोगों को वाई से जेड तक सुरक्षा देने का सत्र भाजपा सरकार ने ही चलाया है। अब उनकी इस फौज में 15 गद्दार नचनिए भी बढ़ गए हैं। 

विस्तार

महाराष्ट्र में छाए सियासी संकट और बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर शिवसेना ने भाजपा पर वार किया है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा है, गुवाहाटी प्रकरण में भाजपा की धोती खुल गई है। वडोदरा में देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की गुप्त मीटिंग हुई। इस मुलाकात में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे। इसके तुरंत बाद 15 बागी विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा के आदेश जारी कर दिए गए। मानो ये 15 विधायक आजादी व लोकतंत्र के रखवाले हैं। 

केंद्र की ताल पर नाच रहे ‘नचनिये’ विधायक

सामना में लिखा है, महाराष्ट्र के सियासी लेकनाट्य में केंद्र की डफली, तंबूरे वाले कूद पड़े हैं और राज्य के ‘नचनिये’ विधायक उनकी ताल पर नाच रहे हैं। ये तमाम ‘नचनिये’ लोग वहां गुवाहाटी के एक पांच सितारा होटल में अपने महाराष्ट्र द्रोह का प्रदर्शन पूरे देश और दुनिया को करा रहे हैं। अब इस ‘पारंपरिक’ ड्रामे के सूत्रधार और निर्देशक निश्चित तौर पर कौन है, इसका खुलासा हो ही गया है। भाजपा पर वार करते हुए शिवसेना ने सामना में कहा कि विधायकों की नौटंकी का मंच उन्होंने ही बनाया व सजाया है और कथा-पटकथा भी भाजपा ने ही लिखी है यह अब छुपा नहीं रह गया है। 

राज्य सरकार ने नहीं छोड़ा अपना धर्म 

शिवसेना ने कहा, विधायकों की गद्दारी के बाजवूद राज्य सरकार ने अपना धर्म नहीं छोड़ा है। ‘हमारी और हमारे परिवार की सुरक्षा राज्य सरकार ने छीन ली’ ऐसा ‘हवाबाण’ दो दिन पहले हवा में छोड़ा गया था। लेकिन राज्य के गृहमंत्री ने ही उसकी हवा निकालते हुए बाण को मोड़कर तोड़ दिया था। राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था हटाई नहीं है, ऐसा उन्होंने स्पष्ट किया था। शिवसेना ने कहा  राज्य सरकार ने अपनी नैतिकता और ईमानदारी नहीं त्यागी। दुष्टता नहीं की।

कंगना रनौत और किरीट सोमैया पर भी तंज 

शिवसेना ने कहा, भाजपा वाई सुरक्षा वालों की फौज खड़ी कर रही है। पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर कीचड़ उछालने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत और फिर महात्मा किरीट सोमैया के वाई श्रेणी सुरक्षा दी गई। इस तरह भाजपा समर्थित लोगों को वाई से जेड तक सुरक्षा देने का सत्र भाजपा सरकार ने ही चलाया है। अब उनकी इस फौज में 15 गद्दार नचनिए भी बढ़ गए हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks