सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: मानसा की अदालत में पेश हुआ लॉरेंस बिश्नोई, अमृतसर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया


संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: पंजाब ब्‍यूरो
Updated Tue, 28 Jun 2022 01:36 AM IST

ख़बर सुनें

सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से लाकर मानसा की अदालत में पेश किया गया। वहां से अमृतसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की और अदालत ने दे दिया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अमृतसर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को लेकर रवाना हो गई है, जहां लॉरेंस को अमृतसर की अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। रिमांड मिलने पर अन्य मामले में उससे पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को अंधाधुंध गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था, जिसके बाद लॉरेंस गैंग ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। कत्ल मामले में की गई गिरफ्तारियों में बार-बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा था। इसके बाद ही उसको दिल्ली से मानसा लाया गया था, जहां दो बार अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे दो बार में 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज चुकी है।

सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद खरड़ से कड़ी सुरक्षा और बुलेट प्रूफ वाहन में लाकर लॉरेंस बिश्नोई को मानसा के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया गया। अमृतसर की पुलिस ने अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया और उसे अपने साथ ले गई।

विस्तार

सिद्धू मूसेवाला कत्ल कांड मामले में नामजद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच खरड़ से लाकर मानसा की अदालत में पेश किया गया। वहां से अमृतसर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की मांग की और अदालत ने दे दिया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अमृतसर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को लेकर रवाना हो गई है, जहां लॉरेंस को अमृतसर की अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। रिमांड मिलने पर अन्य मामले में उससे पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को अंधाधुंध गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था, जिसके बाद लॉरेंस गैंग ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। कत्ल मामले में की गई गिरफ्तारियों में बार-बार लॉरेंस बिश्नोई का नाम आ रहा था। इसके बाद ही उसको दिल्ली से मानसा लाया गया था, जहां दो बार अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे दो बार में 13 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज चुकी है।

सोमवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद खरड़ से कड़ी सुरक्षा और बुलेट प्रूफ वाहन में लाकर लॉरेंस बिश्नोई को मानसा के सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया गया। अमृतसर की पुलिस ने अदालत से ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया और उसे अपने साथ ले गई।





Source link

Enable Notifications OK No thanks