SL vs AUS: विराट कोहली के साथी ने पहले 4, 4, 4, 4, 4 जड़े, फिर गेंद से 4 विकेट भी झटके


पल्लेकल. वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) का क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन जारी है. आईपीएल 2022 में विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे और 26 विकेट भी झटके थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में (SL vs AUS) उन्होंने मंगलवार को बल्लेबाजी करते हुए लगातार 5 गेंद पर 5 चौके जड़े. उन्हाेंने 195 के स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए. फिर इस लेग स्पिनर ने 58 रन देकर 4 विकेट भी झटके. यह उनका वनडे का बेस्ट प्रदर्शन है. वे पहली बार 4 विकेट लेने में सफल हुए. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम से 2 विकेट से जीत दर्ज करके 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले उसने टी20 सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया था.

वानिंदु हसारंगा जब बल्लेबाजी करने उतरे, तब 25 गेंद का खेल बाकी थी. श्रीलंका ने 45.5 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बना लिए थे. ऐसे में 300 रन के स्कोर तक पहुंचने के लिए उसे तेज रन बनाने की जरूरत थी. हसारंगा ने 49वें ओवर में झाय रिचर्ड्सन की पहली 5 गेंद पर 5 चौके जड़े. ओवर में उन्होंने कुल 22 रन बटोरे. फिर 50वें ओवर में भी उन्होंने हेजलवुड पर भी एक चौका जड़ा. वे पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंद पर 37 रन बनाए. 6 चौके जड़े. यानी 24 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए.

4 बड़े झटके भी झटके

हालांकि बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 44 ओवर में 282 रन का लक्ष्य मिला. वानिंदु हसारंगा ने पहले कंगारू टीम के कप्तान एराॅन फिंच को आउट किया. उन्होंने 41 गेंद पर 44 रन बनाए. फिर मार्कस स्टाेइनिस और एलेक्स केरी का भी बड़ा विकेट लिया. स्टोइनिस ने 31 गेंद पर 44 और केरी ने 22 गेंद पर 21 रन बनाए. पैट कमिंस 2 गेंद पर शून्य रन बनाकर हसारंगा का चौथा शिकार बने. इस मैच से पहले 24 साल के हसारंगा ने 27 वनडे में 29 विकेट लिए थे. 15 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. वहीं 26 की औसत से 546 रन बनाए थे. 3 अर्धशतक भी जड़ा था. नाबाद 80 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी.

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ ने नॉर्किया की लगातार 5 गेंद पर 5 चौके जड़े, टी20 का पहला अर्धशतक भी ठोका

IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान रहे जीत के हीरो, 5 कारणों से मिली टीम इंडिया को पहली जीत

मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 300 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. कुसल मेंडिस ने नाबाद 86 रन बनाए. इसके अलावा पथुम निसांका ने 56 और दानुष्का गुनाथिलका ने 55 रन का योगदान दिया. एस्टर एगर और मार्नस लाबुशेन ने 2-2 विकेट झटके. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 42.3 ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया. ग्लेन मैक्सवेल 51 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे. 6 चौके और 6 छक्के लगाए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Tags: Australia, Australia vs Sri lanka, Rcb, Sri lanka, Virat Kohli, Wanindu Hasaranga

image Source

Enable Notifications OK No thanks