खेतों के बीच में Sonu Sood का ‘समोसा शोरूम’, कहा- Roadies 18 को होस्‍ट करने से पहले चाट-समोसा खा लूं


‘रोडीज 18’ (Roadies 18) के नए सीजन को सोनू सूद (Sonu Sood) ही होस्‍ट करेंगे। बीते कुछ दिनों से शो को लेकर ऊहापोह की स्‍थ‍िति अब साफ हो गई है। सोनू सूद ने सोमवार को इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए यह साफ कर दिया है कि रणविजय सिंघा (Rannvijay Singha) की जगह अब वो ‘रोडीज 18’ को होस्‍ट करने वाले हैं। सोनू सूद ने वीडियो में यह भी बताया है कि वह शो की शूटिंग के लिए जल्‍द ही साउथ अफ्रीका रवाना होने वाले हैं। इतना ही नहीं, वीडियो मजेदार भी है, क्‍योंकि सोनू इसमें कह रहे हैं कि वह साउथ अफ्रीका में समोसे (Samosa Showroom) को बहुत मिस करने वाले हैं।

रणविजय सिंघा को सोनू सूद ने किया रिप्‍लेस
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि 18 साल बाद खुद को ‘एमटीवी रोडीज’ शो से अलग कर लिया है। पहले सीजन में विनर बनने के बाद से वही इस शो को होस्‍ट कर रहे थे। हालांकि, उन्‍होंने इसका कोई पुष्‍ट कारण नहीं बताया। रणविजय के शो छोड़ने की खबर के साथ ही यह बात भी सामने आई थी कि मेकर्स ने अब सोनू सूद को शो होस्‍ट करने के लिए अप्रोच किया है। तमाम आशंकाओं के बीच अब सोनू सूद ने भी कंफर्म कर दिया है कि वही शो को होस्‍ट करने वाले हैं।


मोगा के खेतों में समोसा खाते नजर आए सोनू
सोनू सूद ने यह वीडियो पंजाब में अपने गांव मोगा में शूट किया है। वह खूबसूरत खेतों के बीच बने एक छोटे से दुकान पर समोसा खा रहे हैं और इसे समोसा शोरूम बता रहे हैं। सोनू कहते हैं, ‘आज के दिन की खास बात यह है कि मैं यहां समोसा शोरूम में खड़ा हूं। आप लोगों को तो पता ही होगा कि इस समय मैं रोडीज के नए सीजन को होस्‍ट करने वाला हूं। मैं बहुत एक्‍साइटेड हूं। बहुत सारी मस्‍ती, बहुत सारा एडवेंचर होने वाला है। और देश के सबसे बेस्‍ट रोडीज होने वाले हैं इस सीजन के अंदर।’

MTV Roadies से Rannvijay Singha की 18 साल बाद छुट्टी, अब Sonu Sood बनेंगे शो के होस्‍ट
पूछा- साउथ अफ्रीका में समोसा मिलेंगे ना?
वीडियो में सोनू सूद आगे कहते हैं कि वह साउथ अफ्रीका में शो की शूटिंग करने वाले हैं और वहां जाने से पहले कुछ चाट-समोसा खा लेना चाहते हैं, क्‍योंकि क्‍या पता साउथ अफ्रीका में ये मिले ना मिले। सोनू इसके बाद दुकान के मालिक जोगिंदर प्रसाद जी को आवाज लगाते हैं। वह जोगिंदर प्रसाद से पूछते हैं कि क्‍या वह उनके साथ साउथ अफ्रीका चलेंगे और वहां उन्‍हें समोसा ख‍िलाएंगे। इस पर जोगिंदर प्रसाद भी कहते हैं कि वह चलेंगे।

सोनू सूद से फीमेल फैन ने की ऐसी डिमांड, ऐक्टर ने कहा- कभी सोचा नहीं था ये भी करना पड़ेगा
बहरहाल, इस फन वीडियो के साथ सोनू सूद ने क्‍ल‍ियर कर दिया है कि वह रोडीज को होस्‍ट करने वाले हैं। यह भी साउथ अफ्रीका में शूटिंग होने वाली है। वैसे, अब इंतजार यही है कि जल्‍द ही शो का टीजर प्रोमो भी आ जाएगा।

sonu-sood

Sonu Sood Confirms a new adventure begins with Roadies 18 says he will miss samosa in South Africa watch Video



image Source

Enable Notifications OK No thanks