मैच फिक्सिंग में फंसे थे श्रीसंत, अब बोले मैं विराट की टीम में होता तो तीन वर्ल्ड कप जिता देता


नई दिल्ली. भारतीय टीम के 39 वर्षीय पूर्व पेसर एस श्रीसंत (S. Sreesanth) के बारे में कौन नहीं जानता है. वह भारतीय टीम के लिए साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि आईपीएल (IPL) में मैच फिक्सिंग का आरोप लगने की वजह से वह क्रिकेट के मैदान से लंबे समय तक दूर रहे. जब उन्होंने मैदान में दोबारा वापसी की तबतक कई अन्य खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत  टीम में जगह पक्का कर रखा था. ऐसे में वह दोबारा कभी मैदान में वापसी नहीं कर सके.

एस श्रीसंत मैदान से दूर रहने के बावजूद अपने बयान की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि अगर वह विराट कोहली की कप्तानी में खेले होते तो मेन इन ब्लू 2015, 2019 और 2021 में और वर्ल्ड कप जित सकता था. भारतीय तेज गेंदबाज ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में कहा, ‘अगर मैं विराट की कप्तानी में टीम का हिस्सा रहा होता तो भारत 2015, 2019 और 2021 में विश्व कप जीत जाता.’

यह भी पढ़ें- वाशिंगटन सुंदर को मिली नई टीम, यहां बिखेरेंगे जलवा, 13 सदस्यीय टीम में हुए शामिल

बता दें श्रीसंत 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप टीम के अहम हिस्सा थे. वह जबतक टीम में रहे तब तक मैदान में उनकी गेंदबाजी का सिक्का भी चलता रहा. उन्होंने देश को कई मुकाबलों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत जीत भी दिलाई. इसके बावजूद उनका करियर उतार चढ़ाव भरा रहा. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज का 2011 वर्ल्ड कप के बारे में कहना है कि, ‘हमने वो वर्ल्ड कप सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था.’

बात करें भारतीय टीम के लिए उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 27 टेस्ट क्रिकेट मैच की 50 पारियों में 37.6 की औसत से 87 सफलता प्राप्त की. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले. वनडे में उनके नाम 33.4 की औसत से 75 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 41.1 की औसत से सात सफलता दर्ज है.

Tags: S Sreesanth, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks