IND vs ENG: ‘कहीं खुशी कहीं गम’, पहले ODI के बाद जोस बटलर और रोहित शर्मा का आया बयान


लंदन. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चूका है. इस सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे से लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई मेजबान टीम इंग्लैंड भारतीय गेंदबाजी के सामने 25.2 ओवरों में महज 110 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए कैप्टन जोस बटलर सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मध्यक्रम में 32 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों की मदद से 30 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

टीम इंडिया के लिए आज के मुकाबले में 28 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक छह सफलता प्राप्त की. इसके अलावा टीम के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाए. वहीं इंग्लैंड द्वारा दिए गए 111 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 18.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कैप्टन रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 58 गेंदों में 76 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा शिखर धवन (31*) ने बखूबी उनका साथ निभाया.

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा के पुल शॉट से घायल हुई नन्हीं बच्ची, स्टेडियम में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

मैच के बाद नवनियुक्त इंग्लिश कप्तान जोस बटलर काफी दुखी नजर आए. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन बहुत कठिन था. पिच से जिस तरह गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी, वह बल्लेबाजी के लिए काफी कठिन बना रही थी. इसके अलावा विपक्षी टीम के गेंदबाजों ने आज के मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. बुमराह उम्दा गेंदबाज हैं. उन्होंने आज के मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की. जब आप छोटे से लक्ष्य का बचाव करने मैदान में उतरते हैं तो विपक्षी टीम के सभी विकेट निकालना आसान काम नहीं होता. मैंने अपने गेंदबाजों को निर्देश दिए थे कि वो विकेट के लिए जाएं, लेकिन हम इसमें सफल नहीं हो सके.’

वहीं विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस मुकाबले के बारे में कहना है, ‘आज टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण था. मौसम और पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली. हमारे तेज गेंदबाजों ने मौजूदा परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया. आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फिल्ड सेट किए थे. अगर पिच ऐसी हो तो आपको कैचिंग के लिए कुछ खिलाड़ियों को लगाने पड़ते हैं. जब हम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तो पहली ही गेंद पर हमसे गलती हो गई थी, लेकिन उसके बाद अच्छी बल्लेबाजी की. धवन काफी समय बाद टीम से जुड़ें हैं, लेकिन उनके आने से टीम को मजबूती प्रदान हुई है.’

वहीं आज के मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड हासिल करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का कहना है कि, ‘पिच से काफी स्विंग मिल रही थी. हमने इसका बखूबी फायदा उठाया. जब आप वाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं तो लेंथ का ध्यान रखना होता है जिससे ज्यादा रन ना खर्च हों. हालांकि पिच से स्विंग मिल रही थी तो मैंने गेंद को केवल सही लेंथ और लाइन पर रखने का काम किया. शमी के पहले ओवर के बाद हमने बातचीत की. इसके बाद हमने निर्णय लिया कि हम गेंद को ज्यादा से ज्यादा आगे रखेंगे. पंत ने भी आज के मुकाबले में उम्दा विकेट कीपिंग की. उसे इस तरह कीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए देखकर खुशी महसूस हो रही है.’

Tags: India Vs England, Jos Buttler, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks