SSC JHT Recruitment 2022: ट्रांसलेटर भर्ती आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई, मिलेगी 1, 42, 400 तक सैलरी


स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली ट्रांसलेटर भर्ती के आवेदन की आज आखिरी तारीख (SSC JHT Application 2022 Last Date) है। उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लीकेशन फीस का भुगतान 5 अगस्त 2022 तक किया जा सकेगा। जिन योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in की मदद से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2022 से शुरू की गई थी और आखिरी तारीख 4 अगस्त 2022 है। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों को भरा जाएगा।

SSC Translator Vacancy 2022 भरने के लिए इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर एसएससी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए विज्ञापन डाउनलोड करें।
स्टेप 3- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें।
स्टेप 4- फॉर्म को भरने के बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 5- भविष्य के इस्तेमाल के लिए अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी रख लें।

इस लिंक पर क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन..
SSC Translator Bharti 2022 Notification

उम्र सीमा
इन ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

सैलरी
35,400 रुपये – 1, 42, 400 रुपये

एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देना होगा। इसके साथ ही महिला उम्मीदवार, एससी उम्मीदवार, एसटी उम्मीदवार तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

पेपर पैटर्न
ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा दो टियर में आयोजित की जाएगी यानी टियर 1 और टियर 2। परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।

टियर 1
1- जनरल हिंदी- 100 प्रश्न
2- जनरल इंग्लिश- 100 प्रश्न

टियर 2

1- ट्रांसलेशन- 200 अंक

Source link

Enable Notifications OK No thanks