SSC MTS Tier 1 Result 2022: जल्द जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस टीयर-1 परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक कर सकेंगे


सार

SSC MTS Tier 1 Result 2022: एसएससी एमटीएस टीयर-1 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी टीयर -2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षा की तारीखों का एलान और विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

ख़बर सुनें

SSC MTS Tier 1 Result 2022: एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी एमटीएस टीयर-1 परीक्षा के परिणाम को जारी कर सकता है। अनुमान के मुताबिक परिणाम आज रात को भी जारी हो सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 

SSC MTS Tier 1 Result 2022: अक्तूबर-नवंबर 2021 में हुई थी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन बीते साल 2021 में 5 अक्तूबर से लेकर 2 नवंबर तक किया था। वहीं, परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी भी 12 नवंबर को जारी कर दी गई थी। उम्मीदवारों को 18 नवंबर, 2021 तक का समय उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिया गया था। आपत्तियों पर समीक्षा के बाद ही परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी को जारी किया जाएगा। इस पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा नहीं दी जाएगी।

SSC MTS Tier 1 Result 2022: सफल उम्मीदवार टीयर-2 में सामिल होंगे
एसएससी एमटीएस टीयर-1 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण यानी टीयर -2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। परीक्षा की तारीखों का एलान और विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी और अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें।

SSC MTS Tier 1 Result 2022: कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम?

परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन कर पाएंगे।

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे  एमटीएस टीयर-1 परीक्षा के परिणाम से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

3. अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी। 

4. इसमें Ctrl + f मदद से अपना रोल नंबर और नाम खोजे। 

5. इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 

विस्तार

SSC MTS Tier 1 Result 2022: एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी एमटीएस टीयर-1 परीक्षा के परिणाम को जारी कर सकता है। अनुमान के मुताबिक परिणाम आज रात को भी जारी हो सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अपना परिणाम कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks