SSC Scam : पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से जुड़े 15 और ठिकानों पर छापे की तैयारी, अब तक 50 करोड़ मिले


ख़बर सुनें

SSC Scam : पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ और अर्पिता से पूछताछ के बीच ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करीब 15 और ठिकानों पर छापे मारने की तैयारी में है। अब तक ईडी ने दो जगह छापों में करीब 50 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पूछताछ में अर्पिता ने कबूल किया कि सारा पैसा उसका नहीं, पार्थ चटर्जी का है।

वहीं, ईडी की जांच पूरी होने के बाद जल्द ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग (आईटी) भी शामिल हो सकते हैं। आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से सवाल-जवाब कर सकता है। यह भी सूचना है कि जो चार लग्जरी कारें गायब हैं, उनका अभी तक पता नहीं चला है। ईडी के अधिकारियों को शक है कि इन कारों में रुपये भरकर कहीं भेजे गए।

काली डायरी में छिपे हैं कई राज  
अर्पिता के घर से जो काली डायरी ईडी को मिली है, उससे शिक्षक घोटाला की परतें खुलने की उम्मीद है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उस काली डायरी में बहुत सी जानकारियां हैं। डायरी में कई सीरियल व फोन नंबर हैं। इसमें कई प्रार्थियों के नाम भी हैं। इसके अलावा डायरी में कुछ एडमिट कार्ड के नंबर भी हैं।

महंगी गाड़ियों में अर्पिता को सैर के लिए ले जाते थे पार्थ
प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी के गायब 4 कारों की तलाश आरंभ कर दी है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि एक मर्सिडीज और एक मिनी कूपर कार मुखर्जी के पास थी। इन कारों का इस्तेमाल पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी अर्पिता के साथ सैर सपाटे के लिए करते थे। इन कारों में अर्पिता पार्टी भी किया करती थी। इन अधिकारियों ने बताया कि अर्पिता इनमें से किसी एक कार में निकलती थी और पार्थ दूसरी किसी गाड़ी में पीछे आते थे। आगे जाकर पार्थ अर्पिता की गाड़ी में सवार हो जाते थे। यह सभी गाड़ियां 2016 से 2019 के बीच खरीदी गईं।

शांतिनिकेतन में अर्पिता का फार्म हाउस
शांतिनिकेत में एक फार्म हाउस मिला है। उसका नाम है अपा। नाम के मुताबिक माना जा रहा था कि यह मकान अर्पिता और पार्थ के नाम पर होगा, लेकिन राजस्व विभाग ने इससे पर्दा उठा दिया। विभाग के मुताबिक, यह घर अर्पिता के नाम पर है। यह जमीन 2012 में अर्पिता ने खरीदी थी। सूत्रों के मुताबिक, इस जमीन को अर्पिता ने कोलकाता निवासी से 20 लाख रुपये में खरीदा था।

विस्तार

SSC Scam : पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ और अर्पिता से पूछताछ के बीच ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करीब 15 और ठिकानों पर छापे मारने की तैयारी में है। अब तक ईडी ने दो जगह छापों में करीब 50 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पूछताछ में अर्पिता ने कबूल किया कि सारा पैसा उसका नहीं, पार्थ चटर्जी का है।

वहीं, ईडी की जांच पूरी होने के बाद जल्द ही इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग (आईटी) भी शामिल हो सकते हैं। आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से सवाल-जवाब कर सकता है। यह भी सूचना है कि जो चार लग्जरी कारें गायब हैं, उनका अभी तक पता नहीं चला है। ईडी के अधिकारियों को शक है कि इन कारों में रुपये भरकर कहीं भेजे गए।

काली डायरी में छिपे हैं कई राज  

अर्पिता के घर से जो काली डायरी ईडी को मिली है, उससे शिक्षक घोटाला की परतें खुलने की उम्मीद है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उस काली डायरी में बहुत सी जानकारियां हैं। डायरी में कई सीरियल व फोन नंबर हैं। इसमें कई प्रार्थियों के नाम भी हैं। इसके अलावा डायरी में कुछ एडमिट कार्ड के नंबर भी हैं।

महंगी गाड़ियों में अर्पिता को सैर के लिए ले जाते थे पार्थ

प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता मुखर्जी के गायब 4 कारों की तलाश आरंभ कर दी है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि एक मर्सिडीज और एक मिनी कूपर कार मुखर्जी के पास थी। इन कारों का इस्तेमाल पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी अर्पिता के साथ सैर सपाटे के लिए करते थे। इन कारों में अर्पिता पार्टी भी किया करती थी। इन अधिकारियों ने बताया कि अर्पिता इनमें से किसी एक कार में निकलती थी और पार्थ दूसरी किसी गाड़ी में पीछे आते थे। आगे जाकर पार्थ अर्पिता की गाड़ी में सवार हो जाते थे। यह सभी गाड़ियां 2016 से 2019 के बीच खरीदी गईं।

शांतिनिकेतन में अर्पिता का फार्म हाउस

शांतिनिकेत में एक फार्म हाउस मिला है। उसका नाम है अपा। नाम के मुताबिक माना जा रहा था कि यह मकान अर्पिता और पार्थ के नाम पर होगा, लेकिन राजस्व विभाग ने इससे पर्दा उठा दिया। विभाग के मुताबिक, यह घर अर्पिता के नाम पर है। यह जमीन 2012 में अर्पिता ने खरीदी थी। सूत्रों के मुताबिक, इस जमीन को अर्पिता ने कोलकाता निवासी से 20 लाख रुपये में खरीदा था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks