HPCET: B.Tech, B.Pharma, MCA समेत विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई


हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) ने HPCET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (HPCET Application Form) ऑफिशियल वेबसाइट histu.ac.in पर उपलब्ध हैं। एप्लीकेशन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू हुई और अब यह 18 जून तक चलेगी। इच्छुक और योगय उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे 18 जून से पहले आवेदन कर लें। एंट्रेंस परीक्षा 10 जुलाई को होनी है।

HPCET यानी हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन बीटेक, बीफार्मा, एमसीए और एमबीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं और परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को संबंधित कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

HPCET 2022 के लिए ऐसे भरें एप्लीकेशन फॉर्म

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट Himtu.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 4: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: फोटो और साइन अपलोड करें।
स्टेप 6: नेटबैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा फास का भुगतान करें।
स्टेप 7: सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
स्टेप 8: इसके बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

KCET के लिए आवेदन जारी
स्टेपकर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथॉरिटी (KEA) द्वारा कर्नाटक यूजीसीईटी या KCET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (KCET 2022 Registration) शुरू किए जा चुके हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऐसा ऑफिशियल वेबसाइट kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाकर कर सकते हैं। UGCET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले 5 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन 6 अप्रैल को केईए ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी।

Scholarships for Indian Students : भारतीय छात्रों के लिए बेस्ट स्कॉलरशिप्स

Source link

Enable Notifications OK No thanks