सुधा चंद्रन 35 साल बाद डबल रोल में आएंगी नजर, ‘नागिन 6’ में निभा रही हैं खास किरदार


सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) लंबे समय से डबल रोल को लेकर रोमांचित रही हैं. वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में रोल निभाने का मौका मिला. शो में सीमा और उनकी मां तारा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस को दो भूमिकाओं के बीच का टकराव पसंद है.

आइएएनएस से बातचीत के दौरान, एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं पहली बार दो कैरेक्टर प्ले कर रही हूं. यह काफी रोमांचक है. मैं हमेशा से दो कैरेक्टर निभाना चाहती थी. जब मैंने एक्टर्स को डबल रोल निभाते हुए देखा, तो मेरी इच्छा हुई कि मैं भी कभी ऐसा कर सकूं, लेकिन मेरे पास ऐसा मौका कभी नहीं आया. बालाजी टेलीफिल्म्स ने मुझे 35-36 साल बाद मौका दिया, जिसे मैंने संजोकर रखा है.’

उन्होंने कैरेक्टर के बीच अंतर के बारे में बताया, ‘मैंने हमेशा महसूस किया है कि विविधता बहुत जरूरी है. अगर आप मुझे ‘नागिन 6′ में देखते हैं, तो मैंने जो तारा का रोल निभाया है, वह एक आदिवासी है. मैंने उसे काफी पुराने टाइम का बना दिया है और उसका मेकअप बहुत गहरा रखा है.’

दोनों रोल हैं काफी अलग
सुधा आगे कहती हैं, ‘हालांकि, मेरे पास सीमा का रोल भी है. इसका प्रेजेंस काफी सुंदर है. जब मैंने एक एक्टर के तौर पर खुद को शीशे में देखा, तो मुझे एहसास हुआ कि ये दोनों रोल कितने अलग हैं.’

डबल रोल में खुद को अलग दिखाना सबसे बड़ी चुनौती
सुधा चंद्रन ने सामने आई मुश्किलों के बारे में बताते हुए कहा, ‘अलग-अलग रोल में खुद को अलग दिखाना, सबसे बड़ी चुनौती है. बर्ताव अलग होना चाहिए. खुद को दोनों हालातों में देखना सबसे सुखद एहसास होता है.’ उन्होंने आगे खुलासा किया कि कैसे उन्हें डबल रोल के बारे में पता चला था.

कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने डबल रोल के बारे में बताया
उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने मुझे यह कहते हुए एक ईमेल भेजा था कि ये सीमा की मां की साड़ियां हैं, जिस पर मैंने जवाब दिया, ‘शायद आपने ये मुझे गलती से सौंप दी, क्योंकि मैं सीमा का रोल निभा रही हूं.’ उन्होंने मुझे बताया कि मैं दो रोल निभा रही हूं, जिसने मुझे चौंका दिया, क्योंकि किसी ने मुझे इस जानकारी की सूचना नहीं दी थी. लेकिन, मैं चिंतित नहीं हुई, क्योंकि मैं अपनी क्षमता से वाकिफ थी.’

Tags: Sudhaa Chandran

image Source

Enable Notifications OK No thanks