सुरेश रैना की मैदान में होगी वापसी, दिग्गज खिलाड़ी ने दिए संकेत


नई दिल्ली. हाल ही में देश की छह आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में भी दिलचस्पी दिखाई है. अफ्रीकी टी20 लीग में भारतीय मालिकों के उतरने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यहां देश के कई खिलाड़ी भी शिरकत कर सकते हैं. इसमें सुरेश रैना, एम एस धोनी जैसे खिलाड़ियों के नाम प्रबलता के साथ लिए जा रहे हैं. रैना ने 15 अगस्त साल 2020 में धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि धोनी अब भी आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं, लेकिन रैना को पिछले साल उनकी टीम सीएसके ने रिलीज कर दिया था. सीएसके द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. जिसकी वजह से वह अनसोल्ड रहे. हालांकि बाद में उन्हें आधिकारिक प्रसारकों के साथ कमेंट्री करते हुए देखा गया.

अब जब भारतीय फ्रेंचाइजी अफ्रीकी टी20 लीग में भी उतर रहे हैं तो देश के पूर्व खिलाड़ियों के इस लीग में खेलने की संभावना नजर आ रही है. देश के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि, ‘जब भारतीय फ्रेंचाइजी अफ्रीकी टी20 लीग में छह टीमें खरीदती हैं तो यह लीग पूरी तरह से भारतीय लीग हो जाती है. यूएई टी20 लीग में भी भारतीय फ्रेंचाइजियों का हिस्सा है. अगर यह ऐसे ही बढ़ता रहता है तो फ्रैंचाइजी जरुर चाहेंगे कि उनके खिलाड़ी अलग-अलग जगहों पर शिरकत करें. मैं वास्तव में रैना को मैदान में खेलते हुए देखना चाहता हूं.’

यह भी पढ़ें- Watch Video: मैदान में बिना पैड के बल्लेबाजी करने पहुंच गया बैटर, याद आते ही ढोलक की तरह भागा पवेलियन

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि रैना अगर इस लीग के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं तो वह सबको आकर्षित करने वाले खिलाड़ी रहेंगे. चोपड़ा ने कहा, ‘मैं इस लीग में कई खिलाड़ियों को बहुत जल्द खेलते हुए देख रहा हूं. जो आईपीएल में शिरकत नहीं कर रहे हैं. वे सभी इस लीग के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन रैना का मामला काफी दिलचस्प है. हो सकता है इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमें उनपर बहुत सारा पैसा खर्च करना चाहें.’

बता दें भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के अलावा दुनिया के किसी अन्य लीग में खेलने का अधिकार नहीं है. पांच बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस और चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई की टीम ने अफ्रीकी लीग में केपटाउन और जोहान्सबर्ग को खरीदने पर खुशी व्यक्त की है.

Tags: Aakash Chopra, Suresh raina

image Source

Enable Notifications OK No thanks