सूर्यकुमार यादव को याद आए वो दिन, जब स्टार खिलाड़ी ने मुश्किल परिस्थितियों में दिया साथ, देखें VIDEO


नई दिल्ली. भारतीय टीम के 31 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आईपीएल के कई मुकाबलों में अपने बल्ले से छाप छोड़ने वाले सूर्य अब भारतीय टीम की जीत में भी अहम योगदान दे रहे हैं. मौजूदा समय में वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. टी20 सीरीज के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद मेजबान टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला आज ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पहले यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की.

स्टार बल्लेबाज ने इस दौरान टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी खास बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘जब से मैंने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया, तब से वह मुझे देख रहे हैं और मेरे क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं. साल 2018 में हम आईपीएल के दौरान अपने खेल के बारे में बहुत बातचीत करते थे.’

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: श्रीलंकाई फैंस के लिए दुखद खबर, अब इस देश में होगा एशिया कप का आयोजन!

उन्होंने कहा हमारे बीच अक्सर इन बातों पर चर्चा होती थी कि, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी में कैसे सुधार कर सकता हूं. प्रेशर वाले मुकाबले में खुद को कैसे संभाल सकता हूं और पारी को कैसे आगे बढ़ा सकता हूं. हमारे बीच खेल को लेकर काफी बातचीत हुई है. इसके अलावा जब वह टीम की अगुवाई कर रहे होते हैं तो सचमुच मैंने उन्हें जमीन से जुड़ा महसूस किया है. उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है. वास्तव में मैं काफी खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर काफी विश्वास दिखाया है.’

स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘मुझे अब भी याद है आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मेरा फॉर्म सही नहीं चल रहा था, लेकिन इस दौरान भी उन्होंने मुझसे बातचीत की और मेरा समर्थन किया था. मैंने जब अपने घरेलू क्रिकेट करियर का आगाज किया था तब भी वह दूसरे छोर पर मेरे साथी बल्लेबाज थे.’

Tags: Rohit sharma, Suryakumar Yadav



image Source

Enable Notifications OK No thanks