T20 Blast: मोहम्मद रिजवान ने लगातार दूसरे मैच में खेली विस्फोटक पारी, लेकिन टीम को मिली हार


लंदन. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 में 2 हजार से अधिक रन बनाए थे. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. उनके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है. पाकिस्तान का यह विकेटकीपर बल्लेबाज इन दिनों इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट (Vitality Blast 2022) में अपना जौहर दिखा रहा है. उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन टीम हार गई. इससे पहले काउंटी मैच में रिजवान और भारत के चेतेश्वर पुजारा एक साथ खेलते हुए दिखे थे.

टी20 ब्लास्ट के एक मैच में ग्लूस्टरशायर ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 193 रन का अच्छा स्कोर बनाया. ओपनर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने 70 रन बनाए. उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया. 9 चौके और एक छक्का जड़ा. यह उनके टी20 करियर का बेस्ट स्कोर है. रेयान हिगिंस ने 39 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 रन की पारी खेली. ससेक्स की ओर से स्टीवन फिन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और 2 विकेट झटका. लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला.

रिजवान ने बनाए 58 रन

मोहम्मद रिजवान ससेक्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे. उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और ल्यूक राइट के साथ पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 52 रन जोड़े. नंबर-3 पर उतरे जोस फिलिप ने भी 35 रन बनाए और रिजवान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. रिजवान 16वें ओवर में 43 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौका और 2 छक्का लगाया. उनके आउट हाेते ही टीम लड़खड़ा गई. टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. डेविड पायने ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 2 विकेट मिला.

IPL 2022: वीरेंद्र सहवाग ने कोहली पर उठाए सवाल, कहा- एक सीजन में इतनी गलती, यह पूरे करियर पर भारी

IPL Final 2022: जोस बटलर का विस्फोटक प्रदर्शन, सिर्फ चौके और छक्के से 600 रन तक पहुंचे

इससे पहले मोहम्मद रिजवान ने ग्लेमॉर्गन के खिलाफ भी 81 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने 60 गेंद का सामना किया था. 6 चौका और 3 छक्का जड़ा था. टीम ने 6 विकेट पर 150 रन बनाए थे. ग्लेमाॅर्गन ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता था.

Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan, Sussex, T20 blast

image Source

Enable Notifications OK No thanks