T20 Blast: रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, पहली फिफ्टी जड़ टीम को सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाया


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने इंग्लैंड की वाइटैलिटी ब्लास्ट में एसेक्स की तरफ से खेलते हुए धमाल मचाया है. सैम्स ने ससेक्स शार्क्स के खिलाफ 24 गेंद में 71 रन की आतिशी पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत एसेक्स ईगल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए. यह टी20 ब्लास्ट में एसेक्स का सबसे बड़ा स्कोर है. सैम्स की इस पारी की बदौलत एसेक्स ने यह मुकाबला 11 रन से जीता. यह चौथे मैच में सैम्स की टीम की तीसरी जीत है. सैम्स ने आईपीएल 2022 में 11 मैच में 13 विकेट लिए थे.

इस मैच में ससेक्स के कप्तान रवि बोपारा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लेकिन, एसेक्स के लिए एडम रोसिंग्टन और फिरोज खुशी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 50 रन जोड़ डाले. इसी स्कोर पर एसेक्स को रोसिंग्टन के रूप में पहला झटका लगा. वो 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद आए माइकल पैपर ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंद में 36 रन ठोके और टीम के स्कोर को 9वें ओवर में ही 94 रन पर पहुंचा दिया. हालांकि, पैपर इसी स्कोर पर आउट हो गए.

इसके बाद क्रिचली ने 20 गेंद में 34 और पॉल वॉल्टर ने 8 गेंद में 12 रन बनाए. इन दोनों के आउट होने के बाद डेनिएल सैम्स बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने ससेक्स के गेंदबाजों की परेशानी कम होने के बजाए और बढ़ा दी.

सैम्स ने छक्के-चौके से 60 रन ठोके
सैम्स ने क्रिचली के साथ मिलकर आखिरी के पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सैम्स ने पहले टाइमिल मिल्स के 17वें ओवर में 29 रन बटोरे और इसके बाद 19वें ओवर में एक बार बल्ले से कहर बरपाया. उन्होंने इस ओवर में 2 छक्के और तीन चौके उड़ाए और कुल 26 रन बटोरे. इस दौरान सैम्स ने टी20 ब्लास्ट में अपनी पहली फिफ्टी भी पूरी की. क्रिचली और सैम्स की जोड़ी ने 18 गेंद में 51 रन की साझेदारी की और आखिरी के 4 ओवर यानी 24 गेंद में 76 रन ठोक डाले.

सैम्स आखिरी ओवर में आउट हो गए. लेकिन, तब तक वो ससेक्स को नुकसान पहुंचा चुके थे. सैम्स ने 24 गेंद में 71 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और इतने ही छक्के उड़ाए. यानी बाउंड्री से ही 60 रन ठोक डाले. सैम्स की तूफानी पारी के दम पर एसेक्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए.

रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंचा एमपी, बंगाल को 174 रन से हराया

टी20 विश्व कप के लिए ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से कौन बेहतर? डेल स्टेन ने बताया

रिजवान भी ससेक्स को जीत नहीं दिला पाए
अब बारी ससेक्स शार्क्स की बल्लेबाजी की थी. 20 ओवर में 245 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है. ससेक्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसे पहला झटका ल्यूक राइट के रूप में लगा. राइट 8 गेंद में 11 रन बना सके. हालांकि, मोहम्मद रिजवान ने जरूर ससेक्स की जीत की उम्मीदें बनाए रखीं. उन्होंने 32 गेंद में 66 रन बनाए. रिजवान ने इस पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनके अलावा एली ओर ने 38, टॉम एल्सोप ने 45 और कप्तान रवि बोपारा ने 26 गेंद में 51 रन ठोके. लेकिन, यह भी नाकाफी साबित हुए और ससेक्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन ही बना पाई और 11 रन से मैच हार गई.

Tags: Cricket news, Rohit sharma, T20, T20 blast



image Source

Enable Notifications OK No thanks