Tadubi Assembly Seat Result live: तदुबी विधानसभा सीट पर बीजेपी-एनपीपी में जबरदस्त घमासान, कांग्रेस भी रेस में, आखिर कौन मारेगा बाजी ?


Tadubi Assembly Seat Result live: तदुबी विधानसभा सीट (Tadubi Vidan Shaba Seat) पर 5 मार्च 2022 को वोट डाले गए थे. फिलहाल, शुरुआती रूझान सामने आए हैं. यह सीट सेनापति जिला (Senapati District) के अंतर्गत आता है. तदुबी सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार ओ.एफ. लोहड़ी (BJP Candidate O. Lohrii), एनपीएफ के उम्मीदवार एम. फ्रांसिस न्गाजोकपा (NPF Candidate M. Francis Ngajokpa), एनपीपी प्रत्याशी एन. काइसी (NPP Candidate N. Kayisii) और निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट तैलू मरम (Independent Candidate Robert Tailu Maram) किस्मत आजमा रहे हैं. यहां मुकाबला कांटे का हो रहा है.

बता दें तदुबी विधानसभा सीट, बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट (Outer Manipur Lok Sabha Constituency) के अंतर्गत आता है. इस संसदीय क्षेत्र से नागा पीपुल्स फ्रंट (Naga People’s Front) के (Lorho S. Pfoze) सांसद हैं.

ये भी पढ़ें- Assembly Election Results 2022 Live Update: यूपी में BJP ने पकड़ी रफ्तार, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में दिलचस्प मुकाबला

सियासी समीकरण
तदुबी विधानसभा सीट (Tadubi Legislative Assembly Seat) पर 2017 के विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (National Peoples Party) ने जीत हासिल की थी. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहराया था. वैसे 1980 के बाद तदूबी सीट (Tadubi Assembly Seat) पर कांग्रेस कुल 4 बार अपना कब्जा जमा चुकी है बीजेपी (BJP) अबतक  इस सीट पर अपना खाता खोल नहीं पाई है.

2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर फ्रांसिस न्गाजोकपा (Francis Nagajokpa) विधायक निर्वाचित हुए थे. 2002 के विधानसभा चुनाव में भी फ्रांसिस ने बाजी मारी थी. 2017 में वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनाव चिह्न पर चुनावी अखाड़े में उतरे , मगर नेशनल पीपुल्स पार्टी (National Peoples Party) उम्मीदवार एन. कायिसी (N. Kayisii) ने उन्हें परास्त कर दिया.

तदुबी विधानसभा सीट के नतीजे
साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार फ्रांसिस न्गाजोकपा ने नागा पीपुल्स फ्रंट (Naga Peoples Front) प्रत्याशी के. रैना (K. Raina) को 6,055 मतों से हराया. इस चुनाव में फ्रांसिस को कुल 18,006 वोट मिले थे, जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) को 11,951 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें- Goa and Manipur Election Results 2022 Live Updates: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह गोविंदजी मंदिर में करेंगे दर्शन

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपुल्स पार्टी (National Peoples Party) के एन. कायिसी (N. Kayisii) ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे फ्रांसिस न्गाजोकपा (Francis Nagajokpa) को कुल 11,299 वोटों से हराया था. इस चुनाव में एनपीपी के उम्मीदवार एन. कायिसी को कुल 17,115 वोट प्राप्त हुए थे, जबकि एन. फ्रांसिस न्गाजोकपा को कुल 15,816 वोट मिले थे.

Tags: Assembly elections, Manipur Elections



Source link

Enable Notifications OK No thanks