सिंगल चार्ज में चलेगी 437 किमी चलने वाली Tata Nexon EV Max लॉन्च, मात्र 56 मिनट में 80% चार्ज और धाकड़ फीचर्स से लैस


देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon EV का नया लॉन्ग रेंज वाला मॉडल Tata Nexon EV Max लॉन्च कर दिया है। नई नेक्सॉन में ARAI सर्टिफाइड 437 किमी जैसी अधिक रेंज होने के साथ-साथ पुराने मॉडल की तुलना में 30 नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। भारत में Nexon EV इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है और अब इसका नया ज्यादा रेंज वाला मॉडल अधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से बता रहे हैं कि इसमें क्या कुछ खास और नया दिया गया है।
 

Tata Nexon EV Max के पावर और स्पेसिफिकेशन

पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी दी गई है। यह कार मौजूदा टाटा Nexon EV से 33 प्रतिशत अधिक बैटरी क्षमता वाली है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 Bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्पीड की बात की जाए तो यह कार 0-100km की स्पीड सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ सकती है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो इस कार की टॉप-स्पीड 140km प्रति घंटा हो गई है। कंपनी नई नेक्सॉन ईवी में 7.2kW AC फास्ट चार्जर दिया गया है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह मात्र 6.5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती है। वहीं जबकि कमर्शियली इस्तेमाल होने वाले 50kW DC चार्जर की बदौलत यह सिर्फ 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। रेंज की बात की जाए तो टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बार चार्ज होकर ARAI सर्टिफाइड 437 किमी तक चल सकती है। 
 

 

Tata Nexon EV Max की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है। आपको बता दें कि इस कीमत को केंद्र की FAME-2 और अलग-अलग राज्यों की सब्सिडी से कम भी किया जा सकता है। नई Nexon EV Max दो वेरिएंट XZ+ और XZ+ Lux में उतारी गई है और उसके साथ ही इसमें दो चार्जिंग के ऑप्शन मिलेंगे।
 

Tata Nexon EV Max के फीचर्स

फीचर्स की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max में नया इंटीरियर दिया गया है, वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, डिस्प्ले के साथ ज्वेल्ड कंट्रोलर, एयर प्यूरिफायर, स्मार्टफोन वॉच इंटीग्रेशन और क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए नई नेक्सॉन ईवी मैक्स में 4 डिस्क ब्रेक, ईएसपी, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग, इमरजेंसी स्टॉप लाइट, रोलओवर मीटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ISOFIX और अन्य फीचर्स शामिल हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks