ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी, 312 किमी का देती है माइलेज


अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) का जमाना आने वाला है या फिर यह कहें कि आ गया है। जी हां जिस प्रकार से वातावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है और प्राकृतिक ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर जाना ही सबसे सही विकल्प है। अब तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी आसमान को छू रही हैं तो ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपको कोई कॉम्पैक्ट एसयूवी चाहिए तो हम आपको मार्केट में मौजूद कुछ बेस्ट ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं। आइए इन इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact Suv) के बारे में जानते हैं।

Tata Nexon Ev

फीचर्स और स्पेसिफफिकेशन की बात करें तो Tata Nexon Ev में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 129 PS और टॉर्क 245 Nm है। इस कार में ड्राइव और स्पोर्ट्स जैसे ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसमें 30.2 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम ion बैटरी दी गई है। यह कार सिर्फ 9.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी बैटरी सिर्फ 0-60 मिनट में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 312km चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon Ev की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14,54,000 है।
 

Hyundai Kona Electric

फीचर्स और स्पेसिफफिकेशन की बात करें तो Hyundai Kona Electric में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 136 PS और टॉर्क 395 Nm है।  डाइमेंशन की बात की जाए तो कोना की लंबाई 4180 mm, चौड़ाई 1800 mm, ऊंचाई 1570 mm और व्हीलबेस 2,600 mm है। इसमें 39.2kWh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिर्फ 57 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो सकती है। रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 452km चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो Hyundai Kona Electric की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 23,79,000 है।
 

MG ZS EV

फीचर्स और स्पेसिफफिकेशन की बात करें तो MG ZS EV में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 176 PS और टॉर्क 280 Nm है। इस कार में इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड जैसे तीन ड्राइव मोड्स मिलते हैं। इसमें 50.3kWh की हाई वॉल्टेज बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिर्फ 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। वहीं 8.5-9 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। यह कार सिर्फ 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।  रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के अनुसार यह एक बार चार्ज होकर 461km चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21,99,800 है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks