Team India Captain: एक साल में भारत के छह कप्तान, विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक का क्या है रिकॉर्ड


ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का चयन बुधवार (15 जून) को किया। दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वह टी-20 में भारत के नौवें कप्तान होंगे। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। 

पिछले एक साल (जून 2021) से अलग-अलग फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छह खिलाड़ियों ने की है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत हैं। अब एक और प्रयोग करते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है।
टेस्ट मैचों में जून 2021 से भारत के कप्तान:
विराट कोहली:
पिछले एक साल में कोहली ने आठ टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इस दौरान टीम इंडिया को तीन मैचों में हार मिली। चार मैचों में जीत हासिल हुई। वहीं, एक मैच ड्रॉ रहा।
अजिंक्य रहाणे: न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले साल अजिंक्य रहाणे को एक मैच में कप्तानी करने का मौका मिला। कानपुर में वह टेस्ट डॉ रहा था।
केएल राहुल: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली के चोटिल होने के कारण केएल राहुल को एक मैच में कप्तानी करनी पड़ी। उसमें टीम हारी थी।
रोहित शर्मा: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी। रोहित शर्मा को नियमित कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया।
वनडे मैचों में जून 2021 से भारत के कप्तान:
शिखर धवन:
मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर जाने के कारण श्रीलंका दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था। तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से विजयी हुआ था। इस तरह धवन ने दो मैच जीते और एक मैच गंवाया।
केएल राहुल: नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे मैचों की सीरीज में कप्तानी करनी पड़ी थी। टीम इंडिया तीनों मुकाबलों में हारी थी।
रोहित शर्मा: बतौर पूर्णकालिक कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पहली बार कप्तानी की। टीम इंडिया तीनों मैचों को जीतने में सफल रही थी।
टी20 मैचों में जून 2021 से भारत के कप्तान:
शिखर धवन:
श्रीलंका में तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार मिली थी। धवन को एक मैच में जीत मिली थी। वहीं, दो मैच हारे थे।
विराट कोहली: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में पांच मैच खेले थे। तीन जीते और दो हारे थे। इनमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार शामिल है।
रोहित शर्मा: विराट कोहली के हटने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया। इस दौरान भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को तीन-तीन मैचों की सीरीज में सफाया किया। इस तरह रोहित ने नौ मैच जीते।
ऋषभ पंत: रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कप्तानी संभाली। तीन में से दो मैच टीम हार चुकी है। एक मैच में सफलता मिली है।
जून 2021 से भारत के कप्तान

कप्तान टेस्ट वनडे टी20
विराट कोहली 8 5
शिखर धवन 3 3
अजिंक्य रहाणे 1
रोहित शर्मा 2 3 9
केएल राहुल 1 3
ऋषभ पंत 3

विस्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का चयन बुधवार (15 जून) को किया। दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है। वह टी-20 में भारत के नौवें कप्तान होंगे। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। 

पिछले एक साल (जून 2021) से अलग-अलग फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छह खिलाड़ियों ने की है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत हैं। अब एक और प्रयोग करते हुए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks