Team India World Cup: इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा- अगर मैं कोहली की कप्तानी में खेलता तो टीम इंडिया तीनों वर्ल्ड कप जीतती


ख़बर सुनें

भारतीय टीम 2011 के बाद से कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वहीं, 2013 के बाद से टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। महेंद्र सिंह धोनी के 2017 में कप्तानी छोड़ने और विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर रहा। 
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार गई। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई थी। विराट कोहली को इसके बाद टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। वहीं, इसी साल कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।
वैसे तो कोहली हर फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे, लेकिन कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने का दाग उनकी कप्तानी में रह गया। ऐसे में एक पूर्व क्रिकेटर ने कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वह अगर कोहली की कप्तानी में खेलते तो टीम इंडिया तीन वर्ल्ड कप अपने नाम करती है।
श्रीसंत ने कहा-अगर मैं विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का हिस्सा होता तो टीम 2015, 2019 और 2021 वर्ल्ड कप अपने नाम करती। हालांकि, श्रीसंत बयान देते-देते यह भूल गए कि 2015 वनडे वर्ल्ड कप टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में नहीं, बल्कि धोनी की कप्तानी में खेला था। 2015 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा कोहली की ही कप्तानी में टीम इंडिया 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार गई थी। यह किसी भी वर्ल्ड कप में पहली बार था जब भारत पाकिस्तान से हारा था। इसके अलावा सुपर-12 स्टेज में ही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार गई थी।
वहीं, बात करें श्रीसंत की तो उन्होंने इसी साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेले। श्रीसंत 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। श्रीसंत ने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप हमने सचिन तेंदुलकर के लिए जीता था। 

विस्तार

भारतीय टीम 2011 के बाद से कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। वहीं, 2013 के बाद से टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। महेंद्र सिंह धोनी के 2017 में कप्तानी छोड़ने और विराट कोहली के कप्तान बनने के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन लचर रहा। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks