रवि तेजा की ‘खिलाड़ी’ पर हुआ कोर्ट केस, भड़के अक्षय कुमार की फिल्म के प्रड्यूसर


साउथ के स्टार रवि तेजा (Ravi Teja) की हालिया रिलीज फिल्म ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) विवादों में घिर गई है। इस फिल्म के मेकर्स के ऊपर बॉलिवुड के प्रड्यूसर रतन जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में केस दर्ज कर दिया है। फिल्म का टाइटल ‘खिलाड़ी’ इसके हिंदी वर्जन के लिए भी इस्तेमाल किया गया है। इसी टाइटल से 1992 में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आयशा जुल्का और दीपक तिजोरी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘खिलाड़ी’ भी रिलीज हुई थी।
Khiladi Movie Trailer: रवि तेजा भी Pushpa की तरह मचाएंगे धमाल, क्‍या आपने देखा ‘ख‍िलाड़ी’ का ट्रेलर?

अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी’ के प्रड्यूसर रतन जैन थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि रवि तेजा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के मेकर्स ने बिना इजाजत के इस टाइटल का इस्तेमाल फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए भी किया है। ‘बॉलिवुड हंगामा’ से बात करते हुए रतन जैन ने कहा कि उन्होंने फिल्म के प्रड्यूसर और प्रेजेंटर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
टॉलिवुड ड्रग्‍स केस में ED की सख्‍ती, राणा दग्गुबाती के बाद Krack ऐक्टर रवि तेजा से भी पूछताछ
रतन जैन ने कहा, ‘हमारे पास ‘खिलाड़ी’ टाइटल का ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन है। यह ट्रेडमार्क पूरे इंडिया के लिए है। कोई भी ‘खिलाड़ी’ टाइटल का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यूं ही नहीं कर सकता है। सबसे बड़ा खिलाड़ी, खतरों के खिलाड़ी और ऐसी अन्य फिल्मों की बात अलग है लेकिन खिलाड़ी केवल और केवल हमारा ट्रेडमार्क है।’
Bade Miyan Chote Miyan Teaser: अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज, दिखा दमदार ऐक्शन
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे केस की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि अब फिल्म की रिलीज को रोकने में काफी देर हो चुकी है। हमने भी साफ कहा है कि हम फिल्म की रिलीज को नहीं रोकना चाहते। हमें नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन फिल्म का ट्रेलर ही बहुत लेट 8 फरवरी को रिलीज किया गया यानी फिल्म के रिलीज से केवल 2 दिन पहले। हमने 9 फरवरी को केस की तैयारी की और 10 तारीख को दिल्ली हाई कोर्ट में केस सुनवाई के लिए गया। इसलिए मेरी तरफ से तो कोई देर नहीं की गई है। वैसे भी अगर खिलाड़ी नाम की फिल्म तेलुगू में बन रही है तो हमें मुंबई में कैसे पता चलेगा?’
Akshay Kumar ने बर्फबारी में शुरू की Ratsasan हिंदी रीमेक की शूटिंग, Video देख फैन ने पूछा- ठंड नहीं लगती है क्‍या
बता दें कि साउथ के फिल्ममेकर्स ने ‘खिलाड़ी’ के टाइटल को साउथ की असोसिएशन में रजिस्टर करवाया है। रतन जैन ने कहा, ‘अभी तो उन्होंने केवल इस फिल्म का टाइटल लिया है। आगे वे कई बड़ी बॉलिवुड फिल्मों के टाइटल लेंगे। इससे कितना बड़ा कन्फ्यूजन होगा। अगर आप आज गूगल पर खिलाड़ी सर्च करेंगे तो आपको केवल तेलुगू फिल्म के रिजल्ट मिलेंगे, यह सही नहीं है। यह कॉपीराइट का मामला है और मेकर्स को इसे मानना चाहिए।’ इस केस की अगली सुनवाई 16 फरवरी को होनी है।

khiladi

‘खिलाड़ी’ में रवि तेजा

image Source

Enable Notifications OK No thanks