विमान में आग : 20 मिनट अटकी रहीं सांसें… बुरी तरह हिल रहा था विमान, कैप्टन की सूझबूझ से बची जान


अमर उजाला ब्यूरो, पटना।
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 20 Jun 2022 05:22 AM IST

ख़बर सुनें

पटना एयरपोर्ट पर रविवार को हादसे के दौरान करीब 20 मिनट तक यात्रियों की जान अटकी रही। विमान में सवार एक युवा ने बताया कि वह बदहवासी में एयरपोर्ट पहुंचा था और विमान के टेकऑफ होने से पहले ही सो गया था। कुछ मिनट में ही किसी ने जगाया। विमान लैंडिंग होने पर उसे पता चला कि वह कितना भाग्यशाली है।

एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि विमान हिलडुल रहा था। हम सभी डर गए थे और क्रू सदस्य हमें शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। हमें पहले बताया गया कि विमान बिहटा या आरा एयरस्ट्रिप पर लैंड करेगा। हालांकि यह पटना एयरपोर्ट पर ही उतारा गया।

उन्होंने सूझबूझ दिखाने के लिए पायलट को आशीर्वाद भी दिया। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि टेकऑफ के 10 मिनट के अंदर ही विमान की आपात लैंडिंग हुई जबकि कुछ यात्रियों का दावा है कि वे विमान के अंदर 15-20 मिनट तक रहे। 

रोटेशन के दौरान टकराया था पक्षी
टेकऑफ पर स्पाइस जेट ने एक बयान में कहा कि रोटेशन के दौरान कॉकपिट क्रू ने इंजन 01 से एक पक्षी के टकराने की आशंका जताई। विमान की जांच के बाद पता चला कि पक्षी की टक्कर से फैन के तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हुए।

विस्तार

पटना एयरपोर्ट पर रविवार को हादसे के दौरान करीब 20 मिनट तक यात्रियों की जान अटकी रही। विमान में सवार एक युवा ने बताया कि वह बदहवासी में एयरपोर्ट पहुंचा था और विमान के टेकऑफ होने से पहले ही सो गया था। कुछ मिनट में ही किसी ने जगाया। विमान लैंडिंग होने पर उसे पता चला कि वह कितना भाग्यशाली है।

एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि विमान हिलडुल रहा था। हम सभी डर गए थे और क्रू सदस्य हमें शांत कराने की कोशिश कर रहे थे। हमें पहले बताया गया कि विमान बिहटा या आरा एयरस्ट्रिप पर लैंड करेगा। हालांकि यह पटना एयरपोर्ट पर ही उतारा गया।

उन्होंने सूझबूझ दिखाने के लिए पायलट को आशीर्वाद भी दिया। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि टेकऑफ के 10 मिनट के अंदर ही विमान की आपात लैंडिंग हुई जबकि कुछ यात्रियों का दावा है कि वे विमान के अंदर 15-20 मिनट तक रहे। 

रोटेशन के दौरान टकराया था पक्षी

टेकऑफ पर स्पाइस जेट ने एक बयान में कहा कि रोटेशन के दौरान कॉकपिट क्रू ने इंजन 01 से एक पक्षी के टकराने की आशंका जताई। विमान की जांच के बाद पता चला कि पक्षी की टक्कर से फैन के तीन ब्लेड क्षतिग्रस्त हुए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks