बिहार: पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद आरजेडी से इस्तीफा देंगे तेज प्रताप यादव, ट्वीट करके खुद दी जानकारी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 25 Apr 2022 09:38 PM IST

सार

ट्वीट में लिखा कि ‘मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया, जल्द ही अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।’

ख़बर सुनें

विवादों में घिरे आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वे पार्टी कार्यकर्ता के साथ बंद कमरे में मारपीट और गाली गलौज के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया, जल्द ही अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।’

तेज प्रताप यादव पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पटना महानगर के अध्यक्ष रामराज यादव ने उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने बीते 22 अप्रैल को राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान कमरे में बंद करके उनकी पिटाई की। साथ ही उन्होंने गालियां देने का भी आरोप लगाया था। रामराज ने बताया कि उन्होंने धमकी भी दी थी कि पार्टी छोड़ दो नहीं तो दस दिन के अंदर तुम्हें गोली मरवा देंगे। तेज प्रताप की इस कार्रवाई से नाराज होकर रामराज यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंच कर कई अन्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपना इस्तीफा दिया। इतना ही नहीं, तेज प्रताप पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वे नहीं चाहते कि तेजस्वी यादव राजनीति करें।

वहीं, इस पूरे मामले पर तेज प्रताप यादव ने खुद को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि बहकावे में आकर रामराज आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने रामराज की एक तस्वीर भी साझा की है।

विस्तार

विवादों में घिरे आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देने का एलान किया है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वे पार्टी कार्यकर्ता के साथ बंद कमरे में मारपीट और गाली गलौज के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने का काम किया । सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया, जल्द ही अपने पिता से मिलकर अपना इस्तीफा दूंगा।’

तेज प्रताप यादव पर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के पटना महानगर के अध्यक्ष रामराज यादव ने उनकी पिटाई करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने बीते 22 अप्रैल को राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान कमरे में बंद करके उनकी पिटाई की। साथ ही उन्होंने गालियां देने का भी आरोप लगाया था। रामराज ने बताया कि उन्होंने धमकी भी दी थी कि पार्टी छोड़ दो नहीं तो दस दिन के अंदर तुम्हें गोली मरवा देंगे। तेज प्रताप की इस कार्रवाई से नाराज होकर रामराज यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंच कर कई अन्य युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपना इस्तीफा दिया। इतना ही नहीं, तेज प्रताप पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वे नहीं चाहते कि तेजस्वी यादव राजनीति करें।

वहीं, इस पूरे मामले पर तेज प्रताप यादव ने खुद को बेकसूर बताया है। उनका कहना है कि बहकावे में आकर रामराज आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने रामराज की एक तस्वीर भी साझा की है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks