मौसम का मिजाज : अब दिल्ली में चलेगी लू, 39.2 डिग्री तक पहुंचा पारा, अभी नहीं मिलने वाली राहत


सार

तीन दिन चलेगी भीषण लू, सप्ताह भर राहत की उम्मीद नहीं।

ख़बर सुनें

राजधानी में मंगलवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक भीषण लू चलेगी और इसमें हफ्ते भर तक राहत की उम्मीद नहीं है। उसका कहना है कि तापमान अभी और बढ़ेगा और बुधवार को यह 40 डिग्री तक जा सकता है। 

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मार्च में कम बारिश के कारण इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी है। दिल्ली में मार्च के महीने में आमतौर पर औसतन 15.9 मिमी वर्षा होती है। पिछले साल 30 मार्च को तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक था।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाके मंगलवार को गंभीर लू की चपेट में रहे। राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग स्थित आधिकारिक तापमान सूचकांक वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से सात डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 18.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि आर्द्रता का स्तर 79 फीसदी से 14 फीसदी के बीच रहा। 
पारा 40 डिग्री से ऊपर तो लू की घोषणा 
मैदानों में जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है और सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा होता है, तब लू की घोषणा की जाती है। नरेला रहा सबसे गर्म इलाका दिल्ली का बाहरी इलाका नरेला 41.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, पीतमपुरा में 41.4, लोदी गार्डन में 40.1, रिज में 40.2, गुरुग्राम में 40.8 व फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रहा।

अप्रैल से पहले उत्तर भारत में पारा चढ़ने और लू के आसार
देशभर के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल महीने के शुरू होने से पहले ही पारा चढ़ने, लू चलने के पूरे आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के साथ असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 31 मार्च से 01 अप्रैल तक हल्की से मध्यम वर्षा  का अनुमान है। दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू डिवीजन में अलग-अलग क्षेत्रों में 29 से 30 मार्च तक लू की स्थिति रह सकती है।

गाजियाबाद सबसे प्रदूषित
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 274, फरीदाबाद 242, गाजियाबाद 338, ग्रेटर नोएडा 229, गुरुग्राम 266 व नोएडा का 217 रहा।

विस्तार

राजधानी में मंगलवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक भीषण लू चलेगी और इसमें हफ्ते भर तक राहत की उम्मीद नहीं है। उसका कहना है कि तापमान अभी और बढ़ेगा और बुधवार को यह 40 डिग्री तक जा सकता है। 

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मार्च में कम बारिश के कारण इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी है। दिल्ली में मार्च के महीने में आमतौर पर औसतन 15.9 मिमी वर्षा होती है। पिछले साल 30 मार्च को तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो पिछले 13 वर्षों में सबसे अधिक था।

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि के मुताबिक, दिल्ली के कुछ इलाके मंगलवार को गंभीर लू की चपेट में रहे। राष्ट्रीय राजधानी में सफदरजंग स्थित आधिकारिक तापमान सूचकांक वेधशाला में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से सात डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 18.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि आर्द्रता का स्तर 79 फीसदी से 14 फीसदी के बीच रहा। 

पारा 40 डिग्री से ऊपर तो लू की घोषणा 

मैदानों में जब तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच जाता है और सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा होता है, तब लू की घोषणा की जाती है। नरेला रहा सबसे गर्म इलाका दिल्ली का बाहरी इलाका नरेला 41.7 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, पीतमपुरा में 41.4, लोदी गार्डन में 40.1, रिज में 40.2, गुरुग्राम में 40.8 व फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री रहा।

अप्रैल से पहले उत्तर भारत में पारा चढ़ने और लू के आसार

देशभर के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल महीने के शुरू होने से पहले ही पारा चढ़ने, लू चलने के पूरे आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर के साथ असम-मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 31 मार्च से 01 अप्रैल तक हल्की से मध्यम वर्षा  का अनुमान है। दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू डिवीजन में अलग-अलग क्षेत्रों में 29 से 30 मार्च तक लू की स्थिति रह सकती है।

गाजियाबाद सबसे प्रदूषित

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 274, फरीदाबाद 242, गाजियाबाद 338, ग्रेटर नोएडा 229, गुरुग्राम 266 व नोएडा का 217 रहा।



Source link

Enable Notifications OK No thanks