दिल्ली : राजधानी के सरकारी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दौड़ कल से, दिशा-निर्देश जारी


अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 10 Apr 2022 05:32 AM IST

सार

इन कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक कर सकते हैं। स्कूल से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता मिलेगी।   

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : amar ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

राजधानी के निजी स्कूलों की दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली में दाखिले की रेस 11 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इन कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑफलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक कर सकते हैं। स्कूल से एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले बच्चों को दाखिले में प्राथमिकता मिलेगी।   

शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिला प्रक्रिया के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अनुसार सोमवार से संबंधित एरिया के सर्वोदय स्कूल से दाखिला फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही निदेशालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं। सुबह की पाली में 8:30 बजे से  11.00 बजे तक व शाम की पाली के स्कूलों में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक फॉर्म लेकर जमा कराया जा सकता है। 

नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की आयु 31 मार्च 2022 तक तीन वर्ष, केजी में दाखिले के लिए चार वर्ष व पहली कक्षा में दाखिले के लिए पांच वर्ष पूरी होनी चाहिए।  28 अप्रैल को आवेदन करने वाले बच्चों की सूची उनके फॉर्म में की गई गलती के साथ जारी की जाएगी। 

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज

  • एमसीडी की ओर से जारी मूल जन्म प्रमाणपत्र
  • बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवासीय पत्ते के लिए इनमें से कोई एक दस्तावेज
  • अभिभावक के नाम राशन कार्ड जिसमें बच्चे का नाम हो
  • बच्चे या अभिभावक का डोमेसाइल सर्टिफिकेट
  • माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड
  • इलेक्ट्रिसिटी बिल, एमटीएनएल टेलीफोन, पानी का बिल
  • बच्चे या अभिभावकों के नाम का आधार कार्ड
  • बच्चे या अभिभावकों के नाम का पासपोर्ट

4 मई को जारी होगी सूची  

इसके पश्चात सुबह की पाली में ड्रा से चयनित हुए बच्चों की सूची चार मई को सुबह 11 बजे व शाम की पाली के लिए चयनित बच्चों की सूची दोपहर तीन बजे नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी जाएगी। उसके बाद पांच मई से 13 मई तक दाखिले होंगे। सीटें खाली रहने     पर 17 मई से 19 मई तक प्रतीक्षा सूची में स्थान पाने वालों के दाखिले होंगे। यदि आरक्षित वर्ग की    सीटें नहीं भर पाती तो इन सीटों पर अनारक्षित वर्ग     के बच्चों को दाखिला मिल सकेगा। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks