100 इंच के Redmi MAX TV की सेल शुरू, TV में है 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज


Redmi Max 100 Inch Smart TV की सेल चीन में शुरू हो गई है। कंपनी ने इस टीवी को मार्च के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया था। अब इसकी अधिकारिक सेल चीन में शुरू हो चुकी है। इस टीवी को Redmi MAX TV 100 inch या Redmi MAX 100 inch Jumbo TV के नाम से भी जाना जाता है। Redmi MAX TV 100 inch के लॉन्च से पहले कंपनी ने इस लाइनअप में 98 इंच और 86 इंच साइज के टीवी लॉन्च किए थे। अब इस सीरीज में कुल तीन बड़े डिस्प्ले साइज वाले टीवी हो गए हैं। जैसा कि नाम से भी जाहिर होता है, Redmi MAX TV 100 inch में 100 इंच की एलईडी बैकलिट (DLED) एलसीडी डिस्प्ले है। 
 

Redmi MAX TV 100 inch price

Redmi MAX TV 100 inch की चीन में कीमत 19,999 युआन (लगभग 2 लाख 37 हजार रुपये) है। यह चीन में खरीद के लिए उपलब्ध है जिसे शाओमी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
 

Redmi MAX TV 100 inch specifications, features

Redmi Max 100 inch TV में 4K (3,840×2,160 पिक्सल) IPS पैनल दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह डॉल्बी विजन, IMAX एनहांस्ड और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें HDR10, HDR10+ और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। इस टीवी में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है। स्मार्ट टीवी लेटेस्ट जेनरेशन के गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर लैग, टियरिंग और फ्रीजिंग को कम करता है। इसके लिए यह HDMI पर AMD FreeSync, वैरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड के साथ आता है।

इसमें क्वाड-कोर चिपसेट दिया गया है जिसमें ARM Cortex-A73 कोर और ARM Mali-G52 MC1 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। इस टीवी में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है और 30W स्पीकर से लैस है। टीवी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6, तीन एचडीएमआई पोर्ट (एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट), दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट मिल जाता है। इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह MIUI TV पर रन करता है। यह चीन के लगभग सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks