शेयर मार्केट में चार दिन में ही हवा हो गए 13 लाख करोड़ से ज्यादा, निवेशकों को लगी तगड़ी चपत


नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्र से गिरावट का दौर जारी है. इस वजह से निवेशकों को नुकसान हो रहा है. चार कारोबारी दिनों में ही निवेशकों के करीब 13.32 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं. सेंसेक्स में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। शुक्रवार से जारी गिरावट के इस सिलसिले में अब तक बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,613.84 अंक यानी 2.89 फीसदी तक टूट चुका है.

बुधवार को दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे. निफ्टी 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 अंक से नीचे फिसला है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक (0.51%) की गिरावट के साथ 54,088.39 अंक पर बंद हुआ. जबिक एनएसई का निफ्टी 43.95 अंक (0.27%) की गिरावट के साथ 16,196.10 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में महंगाई अप्रैल में थोड़ी सी कम हुई, पर अभी भी 40 साल के हाइएस्ट लेवल के करीब

बुधवार को 5 लाख करोड़ की चपत
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को 5 लाख करोड़ रुपये घट गया. जबकि चार कारोबारी सत्रों में इन कंपनियों की पूंजी 13,32,898.99 करोड़ रुपये घट गई है. 11 मई को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 2,46,31,990.38 करोड़ रुपये रह गई. एफएमसीजी, आईटी शेयरों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो जैसे भारी भरकम शेयरों में भी बिकवाली देखी गई. ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी की वजह से भारतीय बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है. ग्लोबल मार्केट कुछ अहम आर्थिक आंकड़ों के इंतजार में हैं.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली जारी रहने का असर भी बाजार पर पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में अभी तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 1,41,089 करोड़ रुपये निकाले हैं. इससे पहले 2021 के आखिरी तीन महीनों में उन्होंने 38,521 करोड़ रुपये की निकासी की थी. रुपये की कमजोरी और डॉलर की मजबूती का भी बाजार पर असर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- रिजर्व बैंक जून की मीटिंग में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी पर विचार करेगा: रिपोर्ट

इसके अलावा यूक्रेन-रूस के बीच जंग खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. इस वजह से सामानों की सप्लाई प्रभावित हुई है. इससे खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों ने दुनिया भर में महंगाई बढ़ा दी है. इसके अलावा चीन में कोरोना के चलते फैक्ट्रियां कम क्षमता से काम कर रही हैं. इससे भी सप्लाई पर दबाव बढ़ा है. रिजर्व बैंक ने पिछले हफ्ते महंगाई पर लगाम लगाने के लिए रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इन वजहों से शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है.

Tags: Bombay stock exchange, BSE Sensex, Nifty50, Stock market today

image Source

Enable Notifications OK No thanks