‘सुपर स्टार सिंगर 2’ की टीम ने नई नवेली दुल्हन सायली कांबले के धोए पैर, देखकर आंख से छलक पड़े आंसू


‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol) फेम सायली कांबले (Sayli Kamble) कुछ दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधी थीं। शादी के कुछ दिन बाद ही जब नई नवेली दुल्हन सायली कांबले ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 2’ (Superstar Singer Season 2) के सेट पर पहुंचीं, तो उनकी टीम मेंबर्स ने कुछ ऐसा कि कि उनकी आंखें छलक उठीं। ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में सायली कांबले एक कैप्टन के रोल में हैं। उनके अलावा ‘इंडियन आइडल 12’ विनर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और फर्स्ट रनर-अप रहीं अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) भी कैप्टन के रोल में हैं।

स्टेज पर टीम मेंबर्स ने धोए सायली कांबले के पैर
सायली कांबले जब सेट पर पहुंचीं तो उनके टीम मेंबर्स ने भावुक सरप्राइज दे डाला। इस बारे में सायली कांबले ने कहा, ‘जब घर की बेटी की शादी होती है तो एक खास रस्म निभाई जाती है। जब शादी के बाद वह पहली बार अपने मायके आती है तो भाई, बहन के पैर धोता है और पूजा करता है। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मेरा कोई भाई नहीं है। लेकिन मेरी टीम में जो सिंगर्स हैं, उन्होंने मेरे लिए सरप्राइज प्लान किया। उन्होंने वह रस्म निभाई।’

लाल दुपट्टा पहना निभाई रस्म, रो पड़ीं सायली कांबले
सायली कांबले के मुताबिक, उनकी टीम के मेल सिंगर्स ने सेट पर उनके पैर धोए। वह बोलीं, ‘वो लोग एक लाल दुपट्टा लाए थे, जो मुझे रस्म के दौरान पहनना था। उन्होंने मुझे एक खूबसूरत से स्टूल पर बिठाया। मेरे पैर धोने के लिए गुलाब की पंखुड़ियां डालकर पानी लाए। शादी के बाद यह मेरा पहला शूट था, तो ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं अपने मायके में आई हूं। उन्होंने मेरे लिए जो किया वह बहुत स्पेशल था। आज के जमाने में मैं जब लोगों को इतनी परवाह करते और प्यार दिखाते देखती हूं तो मेरा दिल प्यार और खुशी से भर उठता है।’


पढ़ें: मांग में सिंदूर.. गले में मंगलसूत्र, शादी के बाद भी Sayli Kamble के चेहरे पर दुल्हन वाली चमक, पति संग हुई रोमांटिक

सायली कांबले ने अप्रैल 2022 में की शादी
सायली कांबले ने इस साल अप्रैल में बॉयफ्रेंड धवल पाटिल से शादी की थी। शादी में ‘इंडियन आइडल 12’ के कई कंटेस्टेंट्स शमिल हुए। सायली कांबले ने धवल से दिसंबर 2021 में सगाई की थी और बेहद प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।


कैसा है ससुराल और ससुराल वाले? यह बोलीं सायली कांबले
शादी के बाद सायली कांबले मैरिड लाइफ में भी रम गई हैं और खूब खुश हैं। ससुराल के बारे में सायली कांबले ने बताया, ‘नई नवेली दुल्हन के रूप में सजना-संवरना मुझे अच्छा लगता है। मैं मां और सासू मां की तरह खाना बनाने में तो एक्सपर्ट नहीं हूं लेकिन मेरे सास-ससुर बहुत अच्छे हैं। मैं किचन में हर सुबह सासू मां की मदद करती हूं और फिर अपने काम पर जाती हूं।’

सायली कांबले ने यह भी बताया कि चूंकि ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 2’ की शूटिंग लोकेशन उनके मायके के पास है, इसलिए वह 3 दिन अपने मम्मी-पापा के पास भी रहती हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks