फरीदाबाद : कपड़े के सहारे 9वीं मंजिल से बच्चे को खींच रही थी महिला, वीडियो वायरल 


अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 11 Feb 2022 12:29 AM IST

सार

महिला के साथ कुछ और लोग भी वहां खड़े हैं और चुपचाप इस नजारे को देख रहे हैं। इस पूरे मामले की मौके पर मौजूद किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

वीडियो से लिया गया चित्र...

वीडियो से लिया गया चित्र…
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

कपड़े के सहारे 9वीं मंजिल से बच्चे को खींचते हुए महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सेक्टर 82 के फ्लोरिडा सोसायटी का बताया जा रहा है। इसमें एक महिला ने अपने बेटे को नौंवी मंजिल से कपड़े के सहारे नीचे उतारा और कपड़े के सहारे बच्चे को ऊपर खींच रही है।

महिला के साथ कुछ और लोग भी वहां खड़े हैं और चुपचाप इस नजारे को देख रहे हैं। इस पूरे मामले की मौके पर मौजूद किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

वीडियो वायरल होने के बाद लड़के का कहना है कि एक दिन तो सबको मरना ही है जबकि मां का कहना है कि मुझे माफ कर दो, मुझे नहीं पता था कि कोई वीडियो बना रहा है। हालांकि पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता की जानकारी जुटाई जा रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks