IRCTC अकाउंट आधार से जोड़ने का है बहुत फायदा, पाएं ऑनलाइन Link करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी


नई दिल्‍ली. इंडियन रेलवे एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने पिछले दिनों ही ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया था. नए नियमों के मुताबिक, आईआरसीटीसी पर अब एक यूजर महीने में पहले से दोगुनी टिकट बुक कर सकता है. आईआरसीटीसी द्वारा टिकट बुकिंग की संख्‍या बढ़ाने का यात्रियों को बहुत फायदा होगा. लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह है कि हर यूजर इसका लाभ नहीं उठा पाएगा. आईआरसीटीसी ने साफ किया है कि दोगुनी टिकट वे ही यूजर बुक करा पाएंगे, जिन्‍होंने अपने आधार कार्ड को आईआरसीटीसी अकाउंट से लिंक (IRCTC Adhar Link) किया है.

इससे पहले, ऐसे यूजर जिन्‍होंने आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) को आधार से लिंक नहीं किया था वे एक महीने में अधिकतम 6 ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते थे. आधार से लिंक्‍ड आइआरसीटीसी अकाउंट वाले यूजर्स एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते थे. लेकिन अब आईआरसीटीसी ने इस नियम में बड़ा बदलाव किया है. अब आप महीने में एक आधार लिंक्‍ड आईडी से 24 टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आपने आधार कार्ड को आईआरसीटीसी से लिंक नहीं किया है तब भी यूजर एक महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Bharat Bandh: रेलवे का ऐलान, बिहार, गुजरात, दिल्‍ली और हरियाणा राज्‍यों की ये ट्रेनें आज रहेंगी कैंसिल

ऐसे करें लिंक
आधार को आईआरसीटीसी आईडी से लिंक करना कोई मुश्किल काम नहीं है. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसे कोई भी यूजर घर बैठे आसानी से कर सकता है. आज हम आपको इसकी स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रक्रिया बताते हैं.

  • IRCTC को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले http://www.irctc.co.in पर जाएं और यहां अपनी लॉग-इन डिटेल भरें.
  • इसके बाद आपको MY ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Link Your Aadhar के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आदि की जानकारी दें.
  • इसके बाद चेक बॉक्स में जाकर Send OTP का बदन दबाएं.
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • इसके बाद वैरिफाई बटन पर जाकर क्लिक करें और आधार वैरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें.
  • KYC पूरी होने के बाद IRCTC लिंक हो जाएगा.
  • कन्फर्मेशन लिंक ईमेल पर आने के बाद आप लॉग-आउट कर सकते हैं.
  • आप अपना स्टेटस चेक भी कर सकते हैं.
  • अब IRCTC की वेबसाइट पर लॉगआउट कर और फिर से लॉग इन करके आप टिकट बुक कर सकते हैं.

Tags: Aadhar, Indian railway, Irctc, Tips and Tricks

image Source

Enable Notifications OK No thanks