वकार यूनुस के साथ थी अनबन, वसीम अकरम ने मतभेद होने की बताई वजह


नई दिल्ली. वसीम अकरम और वकार यूनुस की जोड़ी विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थी. 1990 में वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श और कर्टली एम्ब्रोस, दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनाल्ड और शॉन पोलॉक और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और डेमियन मार्टिन की जोड़ी उतनी खतरनाक नहीं थी जितनी वसीम और वकार की हुआ करती थी लेकिन दोनों के बीच एक प्यार भरी दोस्ती का शुरू हुआ सफर 1990 के दशक में झगड़े में बदल गया. दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन के बारे में काफी कुछ कहा गया है. साल 2007 में वसीम अकरम ने खुद कहा था कि एक ऐसा भी दौर था जब वह और वकार यूनुस मैदान पर और मैदान के बाहर बात नहीं करते थे.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने वकार यूनुस के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता पर बात करते हुए कहा, दोनों के बीच चीजें ठंडी थीं. न ही कोई चाहता था कि दूसरा अच्छा प्रदर्शन करे. वसीम ने इस झगड़े को स्वस्थ और प्रतिस्पर्थी करार दिया. जिसका पाकिस्तान क्रिकेट को फायदा हुआ क्योंकि दोनों गेंदबाज एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे.

‘हमारे बीच मतभेद थे’
वसीम अकरम ने एक टीवी शो में कहा, ‘हमारे बीच मतभेद थे. जब आप 23-24 साल के होते हैं तब ऐसा होता है. हमारे बीच लेकिन हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रही. हम कभी एक दूसरे के बारे में बुरा नहीं सोचते थे. हम नहीं चाहते थे कि दूसरा विकेट ना ले. वास्तव में अगर कोई 5 विकेट लेता था तो दूसरा कहता था कि मैं भी 5 विकेट लेना चाहता हूं. इसलिए हमेशा एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा थी. कभी-कभी मूड खराब होगा. ऐसा टीम के साथियों की वजह से हो सकता है. कभी वे एक की तारीफ किया करते थे, तो दूसरी बार दूसरे की.’

यह भी पढ़ें

Ind Vs Ire: हार्दिक पंड्या के नाम बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय कप्तान

IND vs ENG: मयंक अग्रवाल टीम इंडिया से जुड़ेंगे, शुभमन गिल के साथ कर सकते हैं ओपनिंग

अख्तर ने भी किया जिक्र
शोएब अख्तर ने अपनी बायोग्राफी ‘कंट्रोवर्सिली योर्स’ में लिखा है, ‘1999 में वसीम अकरम और वकार यूनुस के बीच मतभेद चरम पर था. हम दिल्ली टेस्ट हारे. वसीम और वकार के बीच बहस हो गई. मामला इतना आगे बढ़ गया और अफवाह फैलनी लगी कि वकार को वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा.’ अख्तर ने आगे लिखा, ‘चैंपियनशिप टेस्ट के लिए पूरी टीम कोलकाता रवाना हो गई. ड्रेसिंग रूम के अंदर और माहौल खराब हुआ. मुझे याद नहीं कि कभी इतना तनावपूर्ण माहौल रहा होगा. दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन थी. हम युवा थे, हमारी टीम नई थी. उस समय हर कोई तनाव में था.’

Tags: IND vs PAK, Pakistan cricket team, Shoaib Akhtar, Waqar Younis, Wasim Akram

image Source

Enable Notifications OK No thanks