शाज एंड वाज: रवि शास्त्री के साथ लॉर्ड्स पर नजर आए वसीम अकरम, देखें वायरल PHOTO


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री अक्सर सुर्खियों बने रहते हैं. शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड में हैं. 26 जून (रविवार) को उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से एक तस्वीर साझा की. पूर्व कोच ने जैसे ही फोटो शेयर की यह वायरल हो गई. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रवि शास्त्री की यह पहली इंग्लैंड यात्रा है. वह इंग्लैंड में कॉमेंट्री करने गए हैं.

रवि शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वसीम अकरम के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, शाज एंड वाज, होम ऑफ क्रिकेट. वसीम अकरम के साथ मिलकर अच्छा लगा. तस्वीर में रवि शास्त्री और वसीम अकरम एक तरह का सूट पहने नजर आ रहे हैं. दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने गुलाबी रंग की टाई पहनी है. रवि शास्त्री द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं.

Ravi Shastri, Wasim Akram, Lords, Lords cricket ground, Team India, pakistan cricket team, cricket news, cricket news in hind, रवि शास्त्री, वसीम अकरम

रवि शास्त्री और वसीम अकरम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मुलाकात की. (PIC-Screengrab)

फ्रेंडली मैच में हिस्सा लिया

वसीम अकरम ने इस दौरान एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लिया. जिसमें जोस बटलर भी शामिल थे. इस दौरान अकरम ने इन फॉर्म बल्लेबाज जोस बटलर के साथ फोटो भी शेयर की. फोटो कैप्शन में अकरम ने लिखा. आज बड़ा मैच लेकिन इस आदमी के बारे में थोड़ा चिंतित हूं. आधुनिक युग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक.

Ravi Shastri, Wasim Akram, Lords, Lords cricket ground, Team India, pakistan cricket team, cricket news, cricket news in hind, रवि शास्त्री, वसीम अकरम

वसीम अकरम ने जोस बटलर को आधुनिक युग का बेहतरीन बल्लेबाज बताया. (PIC-Screengrab)

यह भी पढ़ें

IND vs IRE T20: भारत से आयरलैंड को पार पाना आसान नहीं, मेजबानों के खिलाफ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Ranji Trophy: मुंबई का 42वीं बार रणजी ट्रॉफी जीत का सपना चकनाचूर, पृथ्वी शॉ की टीम के हारने की 5 वजह

1 जुलाई से खेला जाएगा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निधारित टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. बीते साल कई भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते पांचवे टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था. भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में है और टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच खेल रही है.

Tags: Lords cricket Ground, Ravi shastri, Team india, Wasim Akram

image Source

Enable Notifications OK No thanks