हर चार साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर रहे हैं टाटा समूह के ये 3 शेयर, विस्तार से पढ़ें


नई दिल्ली . पिछले 2 साल में घरेलू शेयर बाजार में कई मल्टीबैगर स्टॉक उभर कर सामने आए. इनमें से कुछ पेनी स्टॉक थे तो कुछ बड़े शेयर जिनके मूल्य पहले से काफी ऊपर थे. ऐसे ही मल्टीबैगर शेयरों में टाटा समूह के भी 3 शेयर शामिल हैं. इनके नाम हैं. टाटा एलेक्सी, टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स और टाइटन कंपनी. एक खबर के अनुसार, इन तीनों ही शेयरों ने हर चार साल में अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया.

आइए देखते हैं इन शेयरों का इतिहास

टाटा एलेक्सी
यह स्टॉक 2009 से ही निवेशकों के लिए शानदार रिटर्न देता आ रहा है. 2009 के अप्रैल महीने की शुरुआत टाटा एलेक्सी के प्रति शेयर का मूल्य 45 रुपए था जो अप्रैल 2013 में बढ़कर 95 रुपए के करीब पहुंच गया. आईटी कंपनी का यह मल्टीबैगर स्टॉक अप्रैल 2017 में 100 रुपए प्रति शेयर का आंकड़ा पार कर गया जबकि वित्त वर्ष 2018 की शुरुआत में यह स्टॉक 1050 रुपये प्रति शेयर के आसपास पहुंच गया. पिछले साल अप्रैल की बात करें तो यह शेयर 2775 रुपए के स्तर पर था. यानी टाटा ग्रुप का यह शेयर 2009 के बाद हर 4 साल में मल्टीबैगर रिटर्न देता नजर आया है.

ये भी पढ़ें- एचडीएफसी बैंक के शेयरों से कमाई का मौका, बढ़ेगा ईपीएस, ब्रोकरेज ने 2000 रुपए रखा टारगेट प्राइस

टाइटन कंपनी
टाटा ग्रुप का यह स्टॉक भी 2009 से अपने शेयरधारकों को जबरदस्त रिटर्न देता आ रहा है. 2009 के अप्रैल महीने में यह शेयर 40 रुपए प्रति शेयर के आसपास था. वहीं, 4 साल बाद अप्रैल 2013 में यह बढ़कर 300 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया जबकि उसके 4 साल बाद अक्टूबर 2017 में यह शेयर 600 रुपए के आसपास आ गया. इसके बाद यह अप्रैल 2021 में 1460 रुपए के स्तर पर आ गया. यानी यह शेयर भी 2009 के बाद हर 4 साल में अपने शेयर धारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है.

टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्टस
टाटा समूह का यह स्टॉक 4 साल बाद अप्रैल 2009 में 60 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया. अप्रैल 2013 में ये शेयर 130 रुपए के करीब पहुंच गया. उसके बाद नवंबर 2017 में यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई पर 275 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था. इसके चार साल बाद यानी अप्रैल 2021 में यह शेयर 675 रुपए के करीब पहुंच गया.

इन शेयरों के 2009 से अब तक के प्रदर्शन को देखें तो इन शेयरों ने हर 4 साल में अपने शेयर धारकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न  दिया है. हालांकि इन तीनों में से भी टाटा एलेक्सी बाकी 2 के मुकाबले काफी अच्छा रहा है.

Tags: Tata

image Source

Enable Notifications OK No thanks