Farmers Protest: मांगों लेकर फ‍िर पटरियों पर बैठे किसान, बठ‍िंडा रूट की ये ट्रेनें रहेंगी कैं‍स‍िल, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. अपनी मांगों को लेकर क‍िसान एक बार फ‍िर आंदोलन पर उतर आए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के आह्वान पर पंजाब में किसानों ने अपना आंदोलन (Farmers Protest) रव‍िवार से शुरू कर द‍िया है. रविवार को भारी बारिश के बीच भी किसान चार घंटे तक बठ‍िंडा रूट की रेल की पटरियों पर व‍िरोध स्‍वरूप जमे रहे. विरोध प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) क‍िया गया तो कई ट्रेनों का रूट बदलकर संचाल‍ित क‍िया गया. आंदोलन की वजह से रेलसेवाओं के प्रभाव‍ित होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Indian Railways: यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, MP के इस खास शहर के ल‍िए चलेगी वीकली स्‍पेशल ट्रेन, 31 को रेलमंत्री द‍िखाएंगे हरी झंडी

जानकारी के मुताब‍िक प्रदर्शनकारी किसान जालंधर, फिल्लौर, फिरोजपुर और बठिंडा सहित कई जगहों पर रेल पटरियों पर बैठे रहे. भारतीय किसान यूनियन (लखोवाल) के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने कहा कि जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो किसान संगठन बड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो जाएंगे. यह आंदोलन भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बैनर तले क‍िया जा रहा है. उनका आरोप है कि दिल्ली में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) समाप्त करवाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों से जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं किए.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक बठिंडा स्टेशन (Bathinda Station) पर किसान आंदोलन के कारण तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे पर नॉन इंटरलॉकिंग कारण के कारण ट्रेन संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अंबाला दिनांक 31.07.2022 को रद्द रखी गई थी. वहीं अब उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे पर संचालित होने वाली निम्न ट्रेनों की रेल सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी:-
1. ट्रेन संख्या 14736, अंबाला-श्रीगंगानगर दिनांक 01.08.2022 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी दिनांक 01.08.2022 को रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर दिनांक 04.08.2022 को रद्द रहेगी.

बठिंडा स्टेशन पर किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ट्रेन संख्या 04753, बठिंडा-श्रीगंगानगर दिनांक 31 जुलाई को भी रद्द क‍िया गया था. वहीं, ट्रेन संख्या 04754, श्रीगंगानगर-बठिंडा दिनांक 31 जुलाई को रद्द रही.

Tags: Farmers Protest, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Kisan Andolan, North Western Railway, Punjab news

image Source

Enable Notifications OK No thanks