ज्यादा कमाई का मौका! ये बैंक FD पर दे रहा 7% की दर से ब्याज, फटाफट उठाएं लाभ


नई दिल्ली. अगर आप भी सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) का विकल्प चुनना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. कुछ स्मॉल प्राइवेट बैंक एफडी (Bank FD) पर 7 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं. बता दें कि ये खास ऑफर सीनियर सिटीजंस के लिए है.

सीनियर सिटीजंस अपनी सेविंग का कुछ हिस्सा फिक्स्ड डिपॉजिट में रखते हैं. इससे उन्हें अच्छी लिक्विडिटी के साथ ब्याज कमाने का मौका मिलता है. हालांकि, अभी ज्यादातर बैंक एफडी पर अट्रैक्टिव ब्याज ऑफर नहीं कर रहे हैं.

यहां चेक करें बैंकों की ब्याज दरें
>> बंधन बैंक सीनियर सिटीजंस को तीन साल के एफडी पर 7 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
>> यस बैंक भी सीनियर सिटीजंस को तीन साल के एफडी पर 7 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है.
>> आरबीएल बैंक भी तीन साल के एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 6.8 फीसदी इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है.
>> आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीनियर सिटीजंस को तीन साल के एफडी पर 6.5 फीसदी इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है.
>> डीसीबी बैंक भी तीन साल के एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 6.45 फीसदी इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है.
>> एक्सिस बैंक तीन साल के एफडी पर सीनियर सिटीजंस को 6.05 फीसदी इंट्रेस्ट दे रहा है.

जानिए कौन सा बैंक दे रहा कितना ब्याज
>> 7% की दर से 1 लाख रुपये तीन साल में 1.23 लाख रुपये होंगे.
>> इसी तरह 6.8 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर 1 लाख रुपये तीन साल में 1.22 लाख रुपये होंगे.
>> 6.5 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर तीन साल में 1 लाख 1 लाख 21 हजार हो जाएंगे.
>> 6.05 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर एक लाख रुपये का निवेश तीन साल में 1.19 लाख रुपये हो जाता है.

छोटे प्राइवेट बैंक डिपॉजिट बेस बढ़ाने के लिए एफडी पर ज्यादा इंट्रेस्ट ऑफर कर रहे हैं. एफडी स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन 5 लाख रुपये तक गांरटी देती है. निवेश के सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है फिक्सड डिपॉजिट, जिसकी अवधि 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए होती है.

एफडी की एक मेच्योरिटी अवधि होती है, आपको इतने साल के लिए पैसा जमा करना होगा. लेकिन इसफा फायदा यह भी है कि जरूरत पड़ने पर समय से पहले भी पैसा निकाल सकते हैं.हालांकि मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर आपको ब्याज का नुकसान होता है, इस पर कुछ पेनल्टी भी देनी होती है. जो अलग अलग बैंकों में अलग अलग है.

Tags: Bank FD, Bank interest rate, Fixed deposits

image Source

Enable Notifications OK No thanks