‘जयेशभाई जोरदार’ के इस सीन पर मचा बवाल, दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर की हटाने की मांग


रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बड़ी बेसब्री से अपनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब जब इस फिल्म की रिलीज में चंद दिन ही रह गए हैं, तो यह कानूनी विवादों में फंस गई है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन पर विवाद हो गया है। इसे फिल्म और ट्रेलर से हटाने की मांग की जा रही है। इस संबंध में एक वकील में दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका (PIL against Jayeshbhai Jordaar) भी दायर करवाई है।

13 मई को रिलीज होगी ‘जयेशभाई जोरदार’
‘जयेशभाई जोरदार’ 13 मई को रिलीज होने वाली है। रिलीज में कुछ ही दिन रह गए हैं और कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। फिल्म में रणवीर सिंह के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस शालिनी पांडे है। ‘जयेशभाई जोरदार’ के ट्रेलर को फैंस से लेकर क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। पर इसमें दिखाए गए एक सीन पर आपत्ति हो गई है।

इस सीन को हटाने की हो रही मांग
सीन में प्रसव से पहले लिंग की जांच वाला एक सीन है, जिस पर विवाद हो रहा है। ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर सिंह एक गुजराती शख्स के रोल में हैं। शादी के बाद जब उसकी बीवी प्रेग्नेंट होती है तो वह अपनी अजन्मी बच्ची को बचाने के लिए सबसे लड़ता है। अजन्मा बच्चा बेटा है या बेटी, यह उसे प्रसव से पहले लिंग जांच करवाने पर पता चलता है। इसी सीन पर बवाल मच गया है और पवन प्रकाश पाठक नाम के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।

पढ़ें: Ranveer Singh Photos: रणवीर सिंह ने 12 साल की उम्र में खोई थी वर्जिनिटी, जानें अनसुनी बातें

याचिका में कही गईं ये सब बातें
इसमें वकील ने कहा है कि प्रसव से पहले बच्चे के लिंग का पता करना कानूनन अपराध है। चूंकि फिल्म का यह सीन ऐसी चीजों को बढ़ावा दे रहा है, इसलिए इसे हटाया जाना चाहिए। भले ही फिल्म कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ है और ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ को प्रमोट करती है, बावजूद इसमें अल्ट्रासाउंड की तकनीक को प्रमोट किया गया है।

वकील ने याचिका में कहा, ‘अल्ट्रासाउंड क्लीनिक वाले सीन में सेंसर किए बिना लिंग की जांच को खुलेआम दिखाया जा रहा है, प्रचारित किया जा रहा है। PC और PNDT एक्ट के सेक्शन 3, 3A, 3B, 4, 6 और 22 के तहत इसकी अनुमति नहीं है और इसलिए यह इंस्टेंट पीआईएल दायर की गई है।

पढ़ें: ‘जयेशभाई जोरदार’ के ट्रेलर में बोमन ईरानी रहे जोरदार, जेंडर इक्वालिटी पर बनी है रणवीर सिंह की ये फिल्म

जयेशभाई जोरदार’ का पहला जोरदार गाना रिलीज, सॉन्ग ‘फायरक्रैकर’ सुन थिरक उठे फैंस

पहले ही 2 बार टल चुकी है ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज
‘जयेशाई जोरदार’ को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसे यशराज फिल्म्स ने प्रड्यूस किया है। पहले यह फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज 27 अगस्त 2021 तक के लिए टाल दी गई। अब आखिरकार यह 13 मई को रिलीज के लिए तैयार है।

image Source

Enable Notifications OK No thanks