Thomas Cup: 73 साल में पहली बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, डेनमार्क को 3-2 से हराया, श्रीकांत-प्रणय और सात्विक-चिराग चमके


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बैंकॉक
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 13 May 2022 10:48 PM IST

सार

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 से हरा दिया। भारत की जीत में किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अहम किरदार निभाया। 

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय

किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। थाईलैंड के बैंकॉक में खेले जा रहे थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। 73 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 से हरा दिया। भारत की जीत में किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अहम किरदार निभाया। हालांकि, लक्ष्य सेन को वर्ल्ड चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy got India its first win on Friday. (Twitter)

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks