Thor Love And Thunder Day 1 Collection: थॉर का रिलीज के पहले ही दिन धमाका, हिंदी में की उम्मीद से बेहतर कमाई


मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की 29वीं फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने गुरुवार को सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया। फिल्म के हिंदी संस्करण को खासतौर से उत्तर भारत में बड़ी कामयाबी मिली है। फिल्म की ओपनिंग एमसीयू की पिछली ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ मल्टीवर्स’ जितनी तो नहीं रही है, लेकिन गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म का कलेक्शन अभी रविवार तक और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। कामकाज का दिन होने के बावजूद गुरुवार को फिल्म के तड़के सुबह से लेकर देर रात तक के शो करीब करीब हाउसफुल जा रहे हैं।

यहां पढ़िए फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ का रिव्यू

ओपनिंग में एडवांस का डबल

भारत में रिलीज हुई एमसीयू की पिछली यानी 28वीं फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ मल्टीवर्स’ ने देश में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। भारत में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के प्रशंसकों की संख्या 2008 में रिलीज हुई पहली एमसीयू फिल्म ‘आयरमैन’ के बाद से लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक इस सीरीज की 28 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ इस श्रृंखला की 29वीं फिल्म है। इन फिल्मों में अब बीच बीच में रिलीज हो रहीं वेब सीरीज की कहानियां भी जुड़ने से इनके लेखकों को और निर्देशकों को नए नए प्रयोग भी करने की आजादी मिल रही है। फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने बुधवार की शाम तक एडवांस बुकिंग में ही 10 करोड़ रुपये कमा लिए थे और रिलीज के दिन इसने इसे भी डबल कर दिया है।

पहले दिन की इतनी रही कमाई

मार्वल स्टूडियोज को भारतीय दर्शकों में अपनी फिल्मों की लोकप्रियता का अंदाजा अब से करीब चार साल पहले ठीक से लगना शुरू हुआ जब एमसीयू की फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ दो हजार से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज हुई। इसके बाद फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ में ये संख्या करीब पौने तीन हजार हुई और बीते साल रिलीज हुई ‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ एमसीयू की ऐसी पहली फिल्म रही जिसे तीन हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज किया गया। ये फिल्म 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। इस साल रिलीज हुई एमसीयू की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ को करीब ढाई हजार स्क्रीन्स मिले थे और अब फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ करीब 2800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म ने गुरुवार रात तक मिले पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 22 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग भारत में की है।

हिंदी में किया शानदार कारोबार

फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी भाषी राज्यों में अपेक्षा से बेहतर कारोबार किया। समझा जा रहा था कि ये फिल्म हिंदी पट्टी में करीब पांच करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी लेकिन इसने इन अनुमानों को धता बताते हुए पहले ही दिन सात करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग सिर्फ हिंदी संस्करण से ले ली है। फिल्म के अंग्रेजी संस्करण की ओपनिंग गुरुवार के दिन करीब 13 करोड़ रुपये रही। फिल्म को बाकी भाषाई संस्करणों से भी करीब दो करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद बन रही है।

‘एवेंजर्स एंडगेम’ की सर्वाधिक कमाई

भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने एमसीयू की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ रही है जिसने 2019 में बॉक्स ऑफिस पर 373.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भारत में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली तीनों फिल्में एमसीयू की हैं। फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ करीब 185 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 1463 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इसे थोर की सोलो हीरो फिल्मों में सबसे महंगी फिल्म भी माना जा रहा है। इस बार निर्देशक टाइका वाइटीटी ने थॉर के किरदार को पिछली फिल्म ‘थॉर रैगनारॉक’ में एक अलग स्तर तक पहुंचाया था उसी तरह इस बार भी फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ में थॉर के किरदार के साथ उन्होंने कुछ चुनिंदा प्रयोग किए हैं। इस फिल्म के साथ ही थॉर इकलौता ऐसा एमसीयू किरदार बन गया है जिसकी चार सोलो फिल्में रिलीज हुई हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks